कोरोनावायरस

गायत्री परिवार ने किए 900 पैकेट भोजन के नगर परिषद को सुपुर्द

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए जरूरतमंदो के लिए प्रतिदिन भोजन बनाने में जुटे गायत्री शक्ति पीठ परिवार एवं दीया के कार्यकर्ता मंगलवार तक 900 भोजन के पैकेट नगर परीषद को सुपर्द कर परिषद के कर्मचारियों द्वारा जरूरतमन्दों को वितरित करवाया ।

गायत्री शक्ति पीठ के संजय कुमार वर्मा ने बताया कि  कोई भूखा ना सोये’ की भावना लेकर अखिल विश्व गायत्री शक्ति पीठ परिवार  एवम दिया की तरफ से सिरोही नगर में 5 अप्रैल से 14 अप्रैल लॉक डाउन तक जिला प्रशासन के माध्यम से 100 पैकेट भोजन का वितरण का कार्य शुरू किया गया था। वर्मा ने बताया कि कोरोना संकट में जरूरतमंदो को भोजन पहुंचाने ं के  लिए स्थानिय कार्यकर्ताओ के सहयोग से भोजन के पैकेट तैयार किये जा रहे हैं । वर्मा ने बताया कि गायत्री परिवार समाज सेवा के साथ जब भी कोई संकट की स्थिति आती है तो जिला प्रशासन को सहयोग करता है इस वक्त भी यही किया जा रहा है । इस कार्य में गायत्री परिवार दिया के रमेश गोमतीवाल,हरीश खण्डेलवाल,शैतानसिंह डाबी, पूजा,रंजना देवी,महेन्द्र गर्ग विजय शर्मा,कमलेश मालीराम शर्मा,वासुदेव सोलंकी,हेमंत खत्री,जेपी शर्मा,इंदिरा रावल,गायत्री प्रसाद सहित कई कार्यकर्ता भोजन बाने मनें सहयोग दे रहे है  

Categories