कोरोनावायरस

आवश्यक वस्तु अधिनियम के उल्लंघन पर गोयली में होलसेलर की दुकान सीज

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

जिला प्रशाशन कालाबजारी ओर प्रतिबंधित गुटखे बेचने वालों के खिलाफ सख्त मूड में कर रहा कार्रवाई।।

जिला प्रशाषन युद्ध स्तर पे प्रयास रत है।और आवश्यक वस्तु ओर किराना सामान, सब्जी दुग्ध की दुकानों को लोक डाउन में अनुमति भी दी है। लेकिन जिले के अनेक स्थानों पे आवश्यक वस्तु अधिनयम की धज्जियां उड़ा खाद्य सामग्री के अलावा होलसेलर किराना के अलावा गुटखा, बीड़ी, सिगरेट की जम कर काला बाजारी भी कर रहे है

जिसकी लगातार शिकायते जिला प्रशाषन ओर जिला रसद अधिकारी को मिल रही थी।ऐसे ही एक मामले में आज सुबह जिला रसद अधिकारी, उपखण्ड अधिकारी ,तहसीलदार सिरोही, प्रवर्तन अधिकारी रसद कमल कुमार,व सँयुक्त वाणिज्यिक कर अधिकारी श्री सुरेश एवम पुलिस निरीक्षक महबूब अली ने रूटीन जांच में गोयली के होलसेल व्यापारी के यहाँ छापा मारा और वहाँ आवश्यक वस्तुओं किराना के अलावा 5 गोदामो में मारे छापो में भारी मात्रा में गुटखा,सिगार,बीड़ी,तम्बाकू बरामद किया।और मुकदमा दर्ज कर जांच मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी,ओर वाणिज्यिक कर विभाग को अग्रिम कार्रवाई हेतु जांच सौपी।यह जानकारी जिला रसद अधिकारी गीतेश मालवीय ने दी।और नगर के अन्य भागों को भी जहाँ से जनता की शिकायतें आ रही थी रूटीन जांच की।। उल्लेखनीय है कि लोकडाउन के चलते शराब और गुटखे, बीड़ी, सिगार तय मूल्य से तीन गुने दाम में अनेक स्थानों पे खुले बिक रहे है।

Categories