कोरोनावायरस

ड्यूटी पर मृत्यु होने पर कार्मिको के आश्रित को 50 लाख रुपए देने और छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट करने का निर्णय ऐतिहासिक - गहलोत

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

शिवगंज - राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा कोरोनावायरस के लिए राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गहलोत ने मुख्यमंत्री द्वारा कर्मचारी व छात्र हित में लिए गए निर्णय काे स्वागत योग्य व ऐतिहासिक कदम बताया।
संघ प्रगतिशील के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गहलोत ने बताया है कि राज्य सरकार ने संगठन द्वारा दिए गए सुझावों को स्वीकार कर राज्य के कर्मचारी वह छात्र हित में लिए गए निर्णय ऐतिहासिक हैं। मुख्यमंत्री द्वारा छात्रों को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में बोर्ड परीक्षा को छोड़कर प्रमोट करने का निर्णय, कोरोना में ड्यूटी पर रहते हुए कर्मचारी की मृत्यु पर स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा अन्य सभी राज्य कर्मचारियों पटवारी ग्राम सेवक कॉन्स्टेबल संविदा कर्मचारी सफाई कर्मचारी मानदेय कर्मचारी होमगार्ड सिविल डिफेंस आशा सहयोगिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आंगनबाड़ी सहायिका मिनी आशा इत्यादि को 50 लाख रु सहायता देने के ऐतिहासिक निर्णय, राशन एवं भोजन वितरण राजनीति से परे रखकर राज्य सरकार ने वितरण के दौरान इसी तरह की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी को निषेध करने पर संगठन ने राज्य के मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
मुख्यमंत्री द्वारा राज्य की प्रभावी मॉनिटरिंग के चलते युद्ध स्तर पर कार्य की संगठन ने सराहना की है।

Categories