कोरोनावायरस

लोकडाउन के दौरान विधायक संयम लोढा की भूमिका से जनता को राहत, भाजपाई रहे प्रेस नोट तक सीमित

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

पूर्व गोपालन मंत्री ने 20 दिन बाद ली सुध :

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही विधानसभा क्षेत्र गत चुनावो में भाजपा और कोंग्रेस मुक्त हो चुकी जिसमे निर्दलीय विधायक सयंम लोढा की आंधी में कोंग्रेस के जिलाध्यक्ष जीवाराम आर्य ओर भाजपा की भितरघात में पूर्व गोपालन राज्य मंत्री ओटाराम देवासी खेत रहे।और निर्दलीय विधायक सयंम लोढा ने प्रदेश की गहलोत सरकार को समर्थन देकर सिरोही विधानसभा के विकास में भाजपा राज के अधूरे कार्यो ओर नवीन कार्यो की स्वीकृति ला कर सिरोही के नव विकास की आधार शिला रखी। ओर कोराना वायरस के प्रकोप के दौरान शिथिल प्रशासनिक सेवाओं को दुरस्त करने में सीएम,अन्य मंत्रियों राज्य सरकार,जिला कलेक्टर जिला पुलिस अधीक्षक से सतत सम्पर्क रख व्यवस्थाओ को प्रभावी बनाने में असरदायक भूमिका निभाई ओर जिला कलेक्टर के साथ दानदाताओं को भी आव्हान किया कि सिरोही अस्पताल में 11 वेल्टीनेटर स्वीकृत हुए और दो वेल्टीनेटर मिल भी गए और खाद्यान्न किट के लिए दानदाताओं का भरपूर सहयोग मिला और कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे और जरूरत मन्द को भोजन कीट व खाद्यान्न सामग्री सही तरीके से मिल सके इसकी प्रभावी व्यूह रचना जिला प्रशाषन से करवाई।इस दौरान विधायक सयंम लोढा ने गोवंश सरंक्षण के लिए जिले की गोशालाओं के लिए भी अनुदान स्वीकृत करवाया और सिरोही विधानसभा क्षेत्र के नगरीय व पंचायती निकायो में सीएमएचओ,बीड़ीओ,आयुक्त,अधिशाषी अधिकारी ओर एसडीएम को भी बेहतर राहत प्रबन्धन चिकित्सा सुविधा,नित रोज सेनेटाइजेशन,ओर बाहर से आये प्रवासियों ओर मजदूरों के हित मे आवाज बुलंद की एवम उनके कार्यकर्ताओं और जन प्रतिनिधियों को सर्तकता बरत प्रभावी मोनिटरिंग के निर्देश दिए।

सिरोही वैश्विक महामारी कोराना वायरस प्रकोप लोक डाउन के बीसवें दिन पुर्व गोपालन राज्य मंत्री ओटाराम देवासी अपने पूर्व विधान क्षेत्र सिरोही जिला मुख्यालय की सुध लेने सर्किट हाउस पहुचे ओर वहां से अर्बुदा गोशाला का निरीक्षण करने पहुचे ओर बाद में जिला कलेक्टर बीपी कलाल से भेंट कर उनकी जानकारी में जो जिले के अभाव अभियोग ओर जरूरत मन्द जनो को राहत सामग्री,खाद्यान्न किट,अंत्योदय योजना के पात्रता धारियों को राहत सामग्री सुचारू पहुच सके की चर्चा की।भाजपा जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित ने भी प्रेस नोट जारी कर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की खिंचाई करते हुए बताया कि केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को भरपूर सहायता की है एवम 5 अप्रैल 34 हजार मेट्रिक टन गेंहू प्रदेश को दिया दिया जिसमें बिना भेदभाव के बीपीएल कार्ड धारकों,दिव्यांगों,खाद्य सुरक्षा से जुड़े एवम पेंशन धारियों को सहायता पहुचाने की मांग रखी।भाजपा सांसद देवजी पटेल ने उपकरण खरीदी के लिए 11 लाख 68 हजार व विधायक जगसीराम कोली ने 11 लाख व विधायक समाराम गरासिया ने 10 लाख रुपये की राशि खाद्य सामग्री के लिए विधायक निधि से फंड अवश्य दिया और दोनो भाजपा विधायक अपने अपने क्षेत्र में जनता को राहत और बचाब के तरीकों को अपनाने के लिए जन सम्पर्क में अवश्य रहे।लेकिन केंद्र में आसीन सत्तारूढ़ भाजपा सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों और कोराना वायरस प्रकोप से बचाव और राहत में भाजपाई जन प्रतिनिधि,पार्षद सक्षम विपक्ष की भूमिका निभाने में बेअसर रहे।जबकि भाजपा के मीडिया से जुड़े लोग प्रेस नोट जारी कर अपने कर्तव्यों की इति श्री करते रहे

लेकिन आज भी सिरोही नगर परिषद,आबूरोड,माउंट आबू,पिंडवाड़ा नगर निकाय ओर पँचायत समिति क्षेत्रो में बीपीएल परिवार,खाद्य सुरक्षा से जुड़े लोगों के अलावा सक्षम जन भी बगैर पात्रता के खाद्यान्न किट ओर राहत सामग्री ले रहे है जिनकी मीडिया और सोशल मीडिया में जम कर चर्चा हो रही है।लोक डाउन के चलते आम जन व राजनीतिक कार्यकर्ता भले घर से बाहर नही निकल सकते लेकीन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा के पास बूथ लेवल तक कैडर बेस कार्यकर्ता है जो हो रही कथित धांधली को रोकने और सोशल ऑडिट हर वार्ड में कर सकते है जो नही हो पाई जिससे जरूरत मन्द का हक छीना गया।लोक डाउन के दौरान जनता को तो घरों में रहना है

लेकिन सेनेटाइजेशन के मामला जिले भर में हो या मास्क वितरण भले जिले के तीनों विधायको ने एक एक लाख रुपया मॉस्क खरीदने के लिए जिले के चिकित्सा तन्त्र को मुहैया करवाया और दानदाता भामाशाहो ने निजी तौर पे मास्क उपलब्ध कराने में अपनी सहायता दी लेकिन भाजपा कोंग्रेस दोनो पार्टियां आम जन को मास्क उपलब्ध कराने में मदद गार नही बन पाई।इस दौरान सोसल मीडिया में निर्दलीय विधायक संयम लोढा की राहत सहायता और मोनिटरिंग ओर जिला कलेक्टर की प्रशासनिक दक्षता की जम कर तारीफ हो रही है।भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष लुम्बाराम चौधरी, जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित ओर भाजपा नेता जिले भर में राहत और बचाव प्रयासों में भले संगठनात्मक तौर पे केंद्रीय ओर प्रदेश भाजपा संगठन के निर्देशो पे अमल कर अपने मीडिया महारथियों के भरोसे जनता तक अपनी बात पहुचाने की कोशिश करते हो।

लेकिन पूर्व गोपालन राज्य मंत्री ओटाराम देवासी लोक डाउन के 20 वे दिन बाद भले सिरोहो आये हो लेकिन उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी वही भाजपा जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित भी मीडिया से सीधे रूबरू नही हुए जबकि विधायक संन्यम लोढा जब भी दौरे पे निकले या प्रशासनिक अधिकारियों से मिले उन्होंने समस्त मीडिया को भी साथ रखा।हालाकि वैश्विक महामारी कोराना वायरस के प्रकोप से निपटने में देश की जनता एकजुट है

जिला प्रशाषन, पुलिस प्रशाषन,डॉक्टर,नर्सेज,सफाई कर्मी,मीडिया कर्मी सेवा भावना से बचाब ओर राहत की कोशिश में शुद्ध मानवीय सेवा के भाव से काम कर रहे है।लेकिन लोकडाउन के दौरान काला बाजारी, जन असुविधा के मसलों पर भाजपा संगठन को जिले में प्रभावी विपक्ष की भूमिका में सकारात्मक चुनोति पूर्वक भूमिका निभानी होगी।

Categories