गुड फ्राइडे पर टीवी मोबाइल ऑनलाइन लाइव श्रद्धालुओं ने प्रार्थना अर्चना की
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही के सेंट जोसेफ कैथोलिक गिरजाघर में ईसाई समुदाय के सबसे बड़ा पर्व गुड फ्राइडे दुख भोग स्मरण सत्ता के तहत आराधना व प्रार्थना कार्यक्रम नहीं हुआ और श्रद्धालुओं ने घर बैठकर गुड फ्राइडे दुख भोग स्मरण प्रार्थना आराधना की गिरिजा करके प्रवक्ता रणजी स्मिथ ने बताया शुक्रवार को प्रार्थना आराधना कार्यक्रम ऑनलाइन लाइव घर बैठकर ईसाई समुदाय के श्रद्धालुओं ने प्रार्थना आराधनाकी शुक्रवार को प्रार्थना आराधना कार्यक्रम कैथोलिक समुदाय के सबसे बड़े धर्मगुरु अजमेर से धर्म प्रांत के अध्यक्ष डॉक्टर पायस थॉमस डिसूजा ने ऑनलाइन लाइव गुड फ्राइडे दुख प्रार्थना करवाई वही सभी गिरजाघर पुरोहितों ने अपने अपने गिरजाघर वह आश्रम में प्रार्थना आराधना की श्रद्धालुओं ने लाइव मोबाइलवह टीवी के माध्यम से गुड फ्राइडे दुख भोग स्मरण समारोह मैं धर्म अध्यक्ष डॉक्टर पाए पायस थॉमस डिसूजा ने 14 स्थानों पर घुटने टेक कर आराधना करते हुए ईश्वर से सभी श्रद्धालुओं एवं विश्वास इयों के लिए के साथ प्रार्थना आराधना की श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए धर्म अध्यक्ष डॉक्टर पायसथॉमस डिसूजा ने कहा दुख भोगस्मरण समारोह मनाने का महत्व को समझाते हुए
कहा क्योंकि प्रभु ने आज ही के दिन प्रभु हमें नई आज्ञा देते हैं जिससे हम निरंतर एक दूसरे को प्यार करते रहे क्योंकि प्रभु ने कहा है यदि आप एक दूसरे को प्यार करते हैं प्रेम करते हैं मोहब्बत करते हैं तो सभी लोग जान जाएंगे कि आप मेरे शिष्य हैं आज की पूजन विधि का मुख्य आकर्षण प्रभ के संदेश का कुछ अंश आपके साथ कुछ मुख्य बातें बांटना चाहता हूं जो आज हमें प्रभु सिखाना चाहते हैं
पहली बात है मानव धर्म सर्वोत्तम धर्म यदि हम कहते हैं कि हम प्रभु को प्यार करते हैं तो हम एक दूसरे को भी प्यार करें प्रेम करें दूसरी बात एक दूसरे की सेवा करें सेवा के बिना धर्म की कल्पना भी नहीं की जा सकती यदि हम प्रार्थना के माध्यम से प्रभु के साथ जुड़े हुए हैं तो सेवा के माध्यम से हम एक दूसरे के साथ भी जुड़े रहे गिरजा घर पुरोहित हमें प्रभु के लोगों का सेवक अपने जीवन के द्वारा भी हमें सिखा दिया है धर्म के नाम पर लोगों को कई नियमों से बांध देते थे
लेकिन प्रभु येशु छुटकारा देते थे चंगाई देते थे मुक्त करते थे लोगों को क्षमा करते थे करुणा फैलाते थे जीवन देते पिता ईश्वर के साथ मानवता का मेल करते थे और यही शिक्षा आज हम अपने जीवन में उतार कर रखे हुए हैं
मानव सेवा ही हमें जीवन में झुकना सिखाते हैं प्रभु हमें जीवन में झुकना सिखाते हैं प्रभु यीशु का अपने लोगों के प्रति अमृत वचन प्रेम है यही तो संदेश है हमारे लिए प्रेम मानवता को जीवित रखने का एकमात्र साधन है एकमात्र उपचार है एकमात्र समाधान है जब प्रभु कहते हैं उनका इशारा ना केवल इस समारोह को जारी रखने की और है परंतु मानव सेवा की तरफ दी है क्योंकि संत जोसेफ कैथोलिक गिरजाघर के पल्ली पुरोहित सिरोही फादर रॉबिन फादर जोश जालौर के फादर जो जोआबू रोड के फादर जोली भीनमाल के फादर रोबिन सीनू शिवगंज के फादर टोनी sinu ने अपने श्रद्धालुओं को मोबाइल के माध्यम सेसंदेश देते हुए
कहा आज हम लोग अपने विशेष प्रार्थना मैं कैराना वायरस से पीड़ित लोगो एवं उनकी सेवा करने वाले डॉक्टर नर्स. सेवा करने वाले कर्मचारी एवं जिला प्रशासन वह पुलिसकर्मियों के प्रार्थना करें कई कठिनपरिस्थितियों से गुजरते हैं कई बार निराश भी हो जाते हैं और कई बार प्रभु की कृपा का अनुभव भी नहीं कर पाते हैं कई कारण है सभी भक्तों को याद करें और सभी के लिए प्रार्थना माध्यम से अपने जीवन को आगे बढ़ाएं और साथ ही सरकार के सहयोग के लिए कंधे से कंधा मिलाकर चलें और नियमों का पालन करें