कोरोनावायरस

कोई भूखा ना सोये की भावना लेकर अखिल विश्व गायत्री शक्ति पीठ एवं दीया परिवार भोजन पैकेट वितरित किए

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही कोई भूखा ना सोये की भावना लेकर अखिल विश्व गायत्री शक्ति पीठ एवं दीया परिवार सिरोही द्वारा सिरोही नगर में बुधवार करे भी जिला प्रशासन के माध्यम से 100 पैकेट भोजन का वितरण जरूयतमंदो को किया गया है।

गायत्री शक्ति पीठ के संजय कुमार वर्मा ने बताया कि कोरोना संकट में जरूरतमंदो को भोजन पहुंचाने के लिए स्थानिय कार्यकर्ताओ के सहयोग से भोजन के पैकेट तैयार किये जा रहे हैं वर्मा ने बताया कि गायत्री शक्ति परिवार प्रति दिन अलग अलग घर जैसा भोजन तैयार करवा कर नगर परिषद को सुपर्द किया जा रहा है

जहां से परिषद के कर्मचारियों द्वारा जरूरतमन्दों को वितरित किया जा रहा है । इस कार्य में गायत्री परिवार दिया के रमेश गोमतीवाल,हरीश खण्डेलवाल,शैतानसिंह डाबी, पूजा, इन्दिरा रावल , मनीषा देओल,वासुदेव सोलेकी सहित कई कार्यकर्ता भोजन बनाने में सहयोग दे रहे है

वर्मा ने बताया कि जरूरतमंदो के अलावा मुक पशुओं को भी भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। वर्मा ने बताया कि आमजन को किसी भी तरह की समस्या के समाधान के लिए जिला प्रशासन के बनाये हुए इन हेल्पलाइन नम्बर पर सम्पर्क करें। जिला कंट्रोल रूम 02972-225327, 02972-222123, 02972-222220

Categories