कोरोनावायरस

सिरोही के झुपाघाट में जरूरतमंद लोगों को हॉकी एवं क्रिकेट कोच ने दी खाद सामग्री

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही में झुपाघाट से सुबह फोन द्वारा क्रिकेटर ने हॉकी कोच एवं क्रिकेट कोच को फोन किया के झुपाघाट में जिन लोगों को सूची में नाम था उन लोगों को प्रशासन द्वारा खाद सामग्री दी है

लेकिन कुछ ऐसे परिवार है जिन्हें गरीबी रेखा से नीचे है यापन कर रहे हैं उन्हें का सामग्री के आवश्यकता है इस संबंध में जब कोचों ने क्रिकेटर और आरसी ए एंपायर शैतान स्वरूप मीणा व पार्षद महोदय भरत कुमार को इस संबंध में वार्ता की तो उन्होंने बताया गरीब 15 परिवार गरीबी रेखा से नीचे यापन कर रहे हैं उन्हें खाद सामग्री की आवश्यकता है

तब जिला क्रिकेट के संघ के कोषाध्यक्ष ए लेवल कोर्स कोच राजेंद्र सिंह देवड़ा संत जोसेफ कैथोलिक गिरिजाघर थे प्रव क्ता एवं हॉकी सिरोही के सचिव व हॉकी कोच रंजीस्मिथ ने राजस्थान आरसीए एंपायर शैतान स्वरूप मीणा व पार्षद भरत कुमार को जरूरतमंद लोगों को खाद सामग्री देने के लिए भेजा

Categories