कोरोनावायरस

पीएम मोदी के आव्हान पर देवनगरी सिरोही की जनता ने दिखाई कोराना वायरस को भगाने में विश्वास की एकजुटता दीपक से जगमगाया शहर

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही कोविड कोराना वायरस के वैश्विक महाप्रकोप से सुपर पावर अमरीका और विकसित यूरोपियन देश इटली, स्पेन ओर खाड़ी देश ईरान पूरे विश्व मे तबाही मची हुई है। लेकिन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू के बाद लोक डाउन की घोषणा के बाद कोराना वायरस से निपटने में जिस प्रकार सभी प्रदेशो की सरकार और देश की जनता को विश्वास में लेकर इस महामारी के खिलाफ जंग छेड़ी है

उसी का परिणाम है कि देश कोराना वायरस का जबरदस्त प्रतिकार कर रहा है। और पीएम मोदी के आज रात्रि 9 बजे 9 मिनट तक अपने अपने घरों की लाइट बुझा मोमबत्ती,दीपक,टोर्च जलाने के आव्हान को देश की जनता की तरह देवनगरी सिरोही की जनता ने हर गली मोहल्ले में अपने घर के बाहर,बालकॉनी में ओर छतों पर दीपक लेके आये।

किसी ने पटाखे छोड़े तो किसी ने भारत माता की जय के नारे लगाए। सिरोही नगर में समाज के लोगो ने कोराना वायरस के खात्मे का जज्बा दिखाया और हिंदुस्तान की जनता के साथ दीपक जला विश्वास जताया कि हम हिंदुस्तानी पूरी एकजुटता से कोराना वायरस पर पीएम मोदी के नेतृत्व में विजय हासिल करेंगे।

Categories