लोकड़ाउन के दौरान हुई मृत्यु, समाज सेवी प्रकाश प्रजापत ने शव को श्मशान घाट तक ले जाने में दिया मानवता का परिचय।।
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
हर देश वासी लगा हुआ है और लोक डाउन के दौरान बचाब के हर तरीके अजमा रहा है। जिला मुख्यालय के कृष्णपुरी मोहल्ले में एक गुजराती परिवार के लोकल निवासी जो पैलेस रोड पर चाय की थड़ी लगाता था।उसकी सामान्य मृत्यु हो गई। इस दरम्यान उसका एक पुत्र भी गुजरात था और लोक डाउन के दौरान मृतक के शव को शवदाह केंद्र ले जाने में व्यक्तियों के अभाव में दिक्कत आ रही थी। इसकी जानकारी समाजसेवी पूर्व वाइस चेयरमेन मानवता धर्मी प्रकाश प्रजापत को मिली और वो तुरंत शव वाहिनी ले कर मृतक के घर पहुचे ओर शव को मृतक के परिजनों संग हिन्दू शवदाह केंद्र सारणेश्वर मार्ग ले जाने में सह्ययोग दिया ।गौरतलब है कि समाज सेवी प्रकाश प्रजापत नगर में कभी भी लावारिस, असहाय कि मृत्यु की जानकारी मिलने पर तुरंत पहुचते है और अब तक सेकड़ो शवो का अंतिम संस्कार करवा ने का सहयोग देकर मानवता की सेवा करते है।