कोरोनावायरस

विधायक लोढा ने की सीएम गहलोत से दूरभाष पर बताए जिले के हालात

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को विधायक संयमजी लोढा से मोबाइल पर बातचीत कर कोविड 19 को असामान्य परिस्थितियों से निपटने के लिये राज्य सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के परिपेक्ष्य में सिरोही जिले की स्थिति की जानकारी ली।

गहलोत ने लोढा को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए।

लोढ़ा में उन्हें सम्पूर्ण जिले में भामाशाहो के माध्यम से तैयार किये गए खाध सामग्री कीट वितरण व्यवस्था की जानकारी दी।

गहलोत ने कहा कि अतिवृष्टि हो या आकाल या अब महामारी सिरोही जिले के भामाशाहो ने सदैव अनुकरणीय उद्धाहरण प्रस्तुत किया है। गहलोत ने भामाशाहों की भूरी भूरी प्रशंसा की।

लोढ़ा ने उन्हें जिला मुख्यालय में बनाये जा रहे कोविड 19 अस्पताल। जिले भर के आईशोलेशन वार्ड, सर्वे कार्य, 100 रुपये तत्कालिक सहायता की तथ्यात्मक स्थित्ति, सोडियम हाइपो क्लोराइड सॉल्यूशन के छिड़काव की स्थिति, सफाईकर्मियो को मास्क एवं सेनेटाइजर खरीदने के लिये 1 हजार रुपये तथ्यात्मक स्थिति, खाध सामग्री किट वितरण के संबंध में दलो के गठन की तथ्यात्मक स्थिति, ग्राम पंचायतो एवं पटवार घरों में खाध सामग्री (ड्राय मेटेरियल) उपलब्धता की सूची से अवगत करवाया।

विधायक संयमजी लोढा ने 10 लाख रुपए की स्वीकृति दी

जिला कलेक्टर को भेजा स्वीकृति पत्र खाध सामग्री किट को लेकर की राशि स्वीकृत

सिरोही एवं शिवगंज उपखण्ड अधिकारी को किट बनवाने के लिए किया अधिकृत।

लोढा ने बताया कि जिला प्रशासन, प्रेस एवं आम जनता सभी एकजुट होकर कोरोना से मानव जाति को बचाने के लिये एकजुट होकर काम कर रहे है।

Categories