कोरोनावायरस

विधायक जगसीराम कोली मिलें जिला कलेक्टर से मुलाकात क्षेत्र में आ रही समस्याओं से अवगत करवाया

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

विधायक कोली ने जिले में कुए बेरो पर रहकर कृषि कार्य करने वाले हजारों परिवारों में से कुछ कुछ कृषकों के सबमर्सिबल पम्प जलने के कारण बोरिंगों पर आधारित परिवारों के सामने पेयजल व फल सब्जी(उद्यानिकी फसलों) की पैदावार पर संकट मंडराने लगा है।

साथ ही जिले में फसल बुवाई के समय को देखते हुए जगह जगह पर खाद बीज कीटनाशकों की दुकाने बंद होने से उक्त प्रवत्ति की फसलों पर विपदा का असर दिखने लगा है। विधायक कोली ने कलेक्टर महोदय का ध्यान आकर्षित कर निवेदन किया है कि उक्त दोनों ही समस्याएं अतिआवश्यक सेवायो से जुड़ी है। समस्या के समाधान के लिए जिले में सबमर्सिबल पम्प व मोटर्स को रिपेयर करने वाले मिस्त्रियो तथा खाद बीज के दुकानदारों को लॉकडाउन के दौरान एक निश्चित समयावधि के लिए खोले जाने तथा मोटर व सबमर्सिबल पम्प व खाद बीज खरीदने वालों को नियमानुसार एक एक करके अपने विवेक से छूट देकर समस्या के समाधान करने को कहा।

Categories