कोरोनावायरस

डोर टू डोर सामान सप्लाई शुरु - जिला कलेक्टर

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही ने सहकारी सोसायटी की दुकान से सामग्री डोर डू डोर सप्लाई बेहतर व्यवस्था सिरोही शहर को दी ।

जिला कलेक्टर सिरोही भगवती प्रसाद कलाल के आदेशानुसार मुख्य कार्यकारी अधिकारी भागीरथ विश्नोई ने कलेक्ट्रेड से वाहन रवाना किया ।

सोसायटी के उप रजिस्ट्रार राजेन्द्र प्रसाद दायमा, अध्यक्ष जितेन्द्र ऐरन, मैनेजर सुरेश शर्मा, शिवसिंह चौहान, कमलेश प्रजापत, नारायण लाल माली ने सप्लाई दी ।

चार सौ तीस के रियायत पर पांच किलो आटा ,किलो चावल सहित तेल , मशाले घर-घर पहुँचाये ।

सिरोही के सभी गली मौहल्लों में डोर - टू- डोर सेवाएँ लोकडाउन तक जारी रहेगी ।लोग घरों में ही रहे उनके आवश्यकताओं की पूर्ति सरकार व प्रशासन करती रहेगी ।।

कर्मचारी नेता व समाजसेवी राव गोपालसिंह ने इसको बेहतर सेवा बताकर सभी से लाभ लेने व घरों में ही रहने की अपील की ।

Categories