खास खबर

उपसभापति निकले अपने वार्ड 25 के अंदर आज किया गया सर्वे

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

आज सिरोही शहर के वार्ड नंबर 25 के अंदर जिला कलेक्टर के आदेशानुसार सर्वे किए गए

जिसमें सभी लोगों की जानकारी ली गई एम जो बाहर से आए लोग हैं उनकी भी जानकारी ली गई घर में कितने सदस्य हैं मुखिया का नाम क्या है किसी को बुखार की बीमारी तो नहीं या 10 मार्च के बाद किसी विदेशी सैलानी या बाहर से लोगों का आना जाना तो नहीं यह सभी जानकारी सर्वे में ली गई और सर्वे को घर-घर किया गया

इसमें जागरुक उपसभापति जितेंद्र सिंघी ने अपने वार्ड नंबर 25 मैं सर्वे की टीम के साथ घर घर जाकर सर्वे में भूमिका निभाई आने वाले विगत दिनों में किसी भी अनहोनी को लेकर सभी को जानकारी दी आने वाले बीमारी को पहले ही बचाया जा सके जिसे लोगों को खतरा नहीं हो अगर इसी प्रकार पार्षद कार्य करते रहते हैं तो किसी को भी समस्या नहीं होती है

लेकिन ऐसा ज्यादातर देखने को नहीं मिलता है वार्ड नंबर 25 के पार्षद जितेंद्र सिंघी ने वार्ड में डीडीटी पाउडर का भी छिड़काव कराया गया और पानी की समस्या के बारे में भी जल्दी ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया वार्ड नंबर 25 के अंदर बोबावत लाईन में पानी की समस्या काफी समय से है और इसका हल अभी तक नहीं हो रहा है

इसके बारे में भी जितेंद्र सिंघी से वार्तालाप होने पर उन्होंने कहा है कि अब वॉटर वर्क से टेंडर होने वाले हैं और आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा

Categories