खास खबर

महात्मा गाँधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल सिरोही में गाँधी भजन गायन प्रतियोगिता सम्पन्न

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही, 13 मार्च 2020 राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के 150वें जन्मशती वर्ष पर एवं उनकी दाण्डी यात्रा की 90वीं वर्षगाँठ पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में द्वितीय दिवस पर गाँधी भजन व देशभक्ति गायन की ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन महात्मा गाँधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पुराना भवन सिरोही में आयोजित हुई जिसमें करीब 25 छात्र- छात्राओं ने भाग लिया।

एकल गायन प्रतियोगिता में काव्या रावल ने प्रथम स्थान, अर्पिता रावल ने द्वितीय स्थानमोहम्मद चिराग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

समूह गायन प्रतियोगिता में अपूर्व एवं साथियों ने प्रथम स्थान, निकिता पंवार एवं साथियों ने द्वितीय स्थानदिव्या देवडा एवं साथियों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिन्हें अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया।

इस सांस्कृतिक प्रतियोगिता में निष्पक्ष निर्णायक की भूमिका व्याख्याता वीरेन्द्र सिंह भाटी, तुलसीराम पुरोहित एवं पिंकू कोटेसा ने निभाई। पुरस्कार की व्यवस्था नगर परिषद् सिरोही के सहयोग से की गई एवं सभी विजेताओं को बड़ी डिक्शनरी प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर महात्मा गांधी जन्मशती कार्यक्रम के जिला संयोजक राजेन्द्र साँखला, ब्लाक सह संयोजक जयन्ती माली, प्रवक्ता फिरोज पठान, मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी भबूतमल, आनन्द राज आर्य, एसीबीईओ दीपक गहलोत, व्याख्याता नारायण सिंह परिहार, नवनीत माथुर, गुणवन्ती शर्मा सहित महात्मा गांधी स्कूल के समस्त कार्मिक उपस्थित रहे।

उक्त जानकारी कार्यक्रम प्रभारी एवं संचालक दिलीप कुमार शर्मा ने दी।

Categories