खास खबर

विश्वकल्याणार्थ हिमावटा अरठ में आयोजित "नव चंडी यज्ञ"

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही गोरवाल समाज ने की शिरकत, पूर्णाहुति के बाद महा प्रसादी का वितरण।

रात्री में हुआ डांडिया नृत्य

सिरोही श्री सहस्त्र औदीच्य गोरवाल समाज बडी ब्रम्हपुरी निवासी ईश्वर भाई धर्मदत्त जी दवे के यजमानत्व ओर पण्डित राजेश त्रिवेदी के आचार्यत्व में नेशनल हाइवे स्तिथ विश्राम होटल के पीछे हिमावटा कृषि कुएं में विश्व कल्याणार्थ आयोजित

नव चंडी महायज्ञ में यजमान की पुत्री संस्कृति जामाता निखिल पंड्या ने विद्वान ब्राम्हणों के सस्वर चंडी पाठ में यज्ञ में समिधाओं की आहुतियां दी।

दोपहर साढ़े तीन बजे नवचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति हुई जिसमें सिरोही गोरवाल समाज मूम्बई,आनन्द,ओर आस पास के गांवों से आये जयशंकर ओझा,भरत भाई ओझा सीए,कमला बेन जमनालाल,भानु प्रसाद पंड्या,जीतू भाई जोशी,महेंद्र भाई दवे,सुरेश भाई दवे,एडवोकेट प्रमोद दवे,मधुसदन त्रिवेदी,दृष्टि त्रिवेदी, भारती बेन,जगदीश भाई दवे,अल्पा बेन,मधु बेन, सोहन दादा त्रिवेदी,प्रकाश चन्द्र दवे,जया दवे तारा पुरोहित,दक्षा जोषी समेत दर्जनों समाज बन्धु मातृ शक्ति उपस्थित रहे

और पूर्णाहुति के बाद महा आरती हुई एवम रात्रि में महाप्रसादी का आयोजन हुआ।इससे पूर्व रात्रि में न्याति नोहरे में डांडिया गरबे का आयोजन हुआ।

Categories