होली पर्व का उत्साह हर्ष चरम पर , बालक - बालिकाओं ने मिलकर उडाये रंग
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही में होली अवकाश से पूर्व अनेक शिक्षण संस्थानों ने होली का पर्व हर्ष उल्लास से मनाया । सिरोही के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, महात्मा गांधी विद्यालय ,सारणेश्वर विद्यालय, दक्षिणी मेघवाल वास विद्यालय व अनेकानेक नीजि विद्यालयों के बालक बालिकाओं ने मिलकर सुखे गुलालों व रंगों से होली खेली।
इसमें राव गोपालसिंह, भंवरसिंह राठौड़, शीतल मारु, श्रीमती ललिता देवन्दा, शर्मिला डाबी, वर्षा त्रिवेदी, कल्पना चौहान, रमेश कुमार मेघवाल, इन्दरसिंह चौहान, विपिन गहलोत, कीर्ति सोलंकी, चन्द्रकांता चौहान तथा महात्मा गांधी विद्यालय में अहमद अली कुरैशी व समस्त नन्हें मुन्ने बालक बालिकाओं ने संगीत बजाकर नाच गान के साथ रंग उडाया।
भाई चारे के रंगीन पर्व पर जमकर खुशी मनाई ।राव ने हिन्दुस्तान संस्कृति,उत्सवों को विश्व का संगम स्थल बताया । केवल हिन्दुस्तान में विश्व के सभी धर्म के लोग सौहार्द से रहते हैं और खुशी साझा करते हैं।