खास खबर

चन्द्रावल गुप्ता महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव सम्पन्न

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही श्रीमती चन्द्रावल गुप्ता महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय आबूरोड का वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि यु.आई.टी सचिव श्रीमान् कुशल कोठारी, अध्यक्ष पद पर श्री सुरेश सिदंल नगर पालिका चैयरमैन, विशिष्ट अतिथि श्रीमान् डाॅ एम.पी बंसल, श्रीमान् शम्भुलाल अग्रवाल समाज सेवी, श्रीमती नरगीस कायमखानी नेता प्रतिपक्ष नगरपालिका, मुख्य ट्रस्टी श्रीमान् मदन लाल गुप्ता, ट्रस्ट परिवार, प्रबंध समिति सचिव श्रीमान् प्रदीप सक्सेना, ट्रस्ट सचिव श्रीमान् मनीष जैन, प्रबंध समिति सदस्य, महाविद्यालय परिवार आबूरोड व रेवदर, चन्द्रावल स्कूल रेवदर परिवार एवं समस्त बी.एड व बी.एस.टी.सी की छात्राध्यापिकाऐं उपस्थित रही।

सर्वप्रथम अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साथ ही आमंत्रित अतिथियों का माल्यार्पण व शाॅल पहनाकर स्वागत किया। प्रथम प्रस्तुति के रूप में सरस्वती वंदना/नृत्य, स्वागत गीत, महिला सशक्तिकरण नृत्य नाटिका, राजकपूर ट्रिब्युट, हनुमान नृत्य नाटिका, 1960 से 2020 तक अभिनेत्री ट्रिब्युट, नृत्य नाटिका राधा रोई-रोई व राधा रानी, योगा नृत्य, हास्य नाटक, शिवजी नृत्य नाटिका, राजस्थानी समूह नृत्य, पुलवामा नृत्य नाटिका, हरियाणवी समूह नृत्य, छम्मा-छम्मा एकल नृत्य, गरबा समूह नृत्य, सुश्री सारिका शर्मा द्वारा युगल नृत्य, गजबन नृत्य, महाविद्यालय प्रतिवेदन, हसता हुआ

नुरानी चेहरा युगल नृत्य, मराठी लावणी नृत्य आदि कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी गई साथ ही छात्राध्यापिकाओं को पुरस्कार वितरण किया। कार्यक्रम का संचालन बीके विशाल भाई ने किया।

साथ ही पूर्व छात्राध्यापिका एवं वर्तमान छात्राध्यापिका सर्वश्रेष्ठ तथा अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया साथ ही विश्वविद्यालय स्तर पर मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाली छात्राध्यापिका तरूणा पालीवाल व मीरा कुमारी को भी सम्मानित किया गया। तथा महाविद्यालय के स्टाॅफ सदस्यों को भी सम्मानित किया गया,

मुख्य अतिथि यु.आई.टी सचिव श्रीमान् कुशल कोठारी ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए छात्राध्यापिकाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। विशिष्ट अतिथियों द्वारा उदबोधन दिया एवं कार्यक्रमों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। मुख्य ट्रस्टी द्वारा ने सम्बोधन में कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कार्यक्रम में भाग लेने वाली सभी छात्राध्यापिकाओं को प्रमाण-पत्र से सम्मानित करने की घोषणा की। अंत में प्राचार्या डाॅ अलका जैन द्वारा सभी उपस्थित अथितियों, स्टाॅफ सदस्यों व छात्राध्यापिकाओं का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया।

Categories