खास खबर

राज्य व केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी, डाक ग्राम पंचायत में महिला सप्ताह के अन्तर्गत समारोह आयोजित

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

महिला सप्ताह के अन्तर्गत महिला अधिकारिता विभाग सिरोही ने रेवदर ब्लाक के डाक ग्राम पंचायत में कार्यक्रम आयोजित किया। महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती डिम्पल सैन के अनुसार बेटी बचाओ-बेटी पढाओ ,बाल विवाह रोकथाम , महिला शक्ति केन्द्र ,महिला सुरक्षा व सलाह केन्द्र , वन स्टाफ सखी ,घूंघट प्रथा ,घूंघट मुक्त राजस्थान विषय पर महिलाओं व उपस्थित पुरुषों का मार्गदर्शन किया।

जिला समन्वयक श्रीमती कुलसुम बानो ने बाल विवाह , घूंघट प्रथा , जेन्डर संवेदनशील विषयों पर प्रकाश डाला । जिला समन्वयक कल्पेश खण्डेलवाल ने राज्य व केन्द्र सरकार की लोक कल्याणकारी योजना सबको पौष्टिक भोजन ,राज श्री योजना , सुकन्या योजना ,प्रधानमंत्री मातृवंदन योजना ,उज्ज्वला योजना की जानकारी दी।

पात्रों परिवारों को लाभ लेने के सुझाव दिये ।महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र की परामर्शदात्री सुश्री सुंदर कंवर और श्रीमती खुशबू राव ने महिला हिंसा संबंधी जानकारी देकर पीडित व प्रताड़ित महिलाओं को सहयोग करने की रीति -नीति , कानूनों को बताया ।समारोह में उप सरपंच दीपाराम देवासी , वार्ड पंच नाथाराम कोली ,समाजसेवी थानाराम, गोपालसिंह राव , नीमपुरी लूणोल संघर्ष संस्थान आदि का सहयोग रहा ।

Categories