खास खबर

विधायक लोढ़ा ने ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

विधायक संयम लोढ़ा ने गुरुवार को तीसरे दिन आभार एवं जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत सिरोही के गांवों का दौरा कर जन समस्या सुनी। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत स्तर पर काम शून्य के बराबर होना, पटवारियो के रिक्त पदों की समस्या, किसानों को 6 घंटे बिजली के बदले दिन में 3-3 घंटे बिजली उपलब्ध करवाने के संबंध में, माइंसों पर विस्फोटक से नुकसान होने के संबंध में भी जानकारी दी। खाद्य सुरक्षा, ग्रेवल सड़क बनवाने, एनिकट बनवाने, किसानों को बिजली कटौती में राहत देते हुए 2 महीने तक दिन में बिजली देने की मांग की तथा नरेगा में कार्य शुरु करवाने, हैंडपंप खुदवाने, बीपीएल परिवारों के नाम काटने, पेयजल समस्या जैसी कई समस्याएं ग्रामीणों ने बताई। लोढा ने सियाकरा, सनपुर, बग, आमलारी, पुनावा, रोडाखेड़ा, सिलदर, पोसिंदरा, काकेंद्रा, मेरमांडवाड़ा, रतनगढ़, सवराटा, जैला, निंबोड़ा, मडिया, आकूना, टुआ, डूंगरपुरा, हालीवाड़ा, सिरोडकी गांवों का दौरा किया। इस मौके किशोर पुरोहित, जब्बरसिंह देवड़ा, खेताराम माली मेरमांडवाड़ा, गणपतसिंह, मनोज पुरोहित, प्रकाश जैन, दिनेश प्रजापत, राजेंद्र सिंह, ईश्वर पुरोहित, तलकाराम मेघवाल, दरजाराम भील, उगमसिंह, प्रकाश पुरोहित, दौलतसिंह मौजूद थे।

सिरोही. विधायक संयम लोढ़ा ने गांवों को दौरा कर जनसुनवाई की।

पावापुरी ट्रस्ट ने लोढ़ा का स्वागत किया

सिरोही | सिरोही के नव निर्वाचित विधायक संयम लोढ़ा के पावापुरी तीर्थ जीव मैत्रीधाम पहुंचने पर पावापुरी ट्रस्ट मंडल की ओर से मेनेजिंग ट्रस्टी महावीर जैन व ट्रस्टी उनमल तातेड़ ने साफा पहनाकर अभिनंदन किया। इस मौके लोढ़ा ने कहा कि जनता ने उन पर जो विश्वास अर्जित कर विजय बनाया हैं उस पर वे खरा उतरने और जिले की जन समस्याओं का समाधान के लिए हर स्तर पर प्रयास करेंगे। महावीर जैन ने कहा कि जनता ने जिन भावनाओं के आधार पर उन्हें कार्य करने का अवसर दिया हैं उसका पूरा उपयोग कर जिले में ऐसे विकास कार्य करने चाहिए, जिससे रोजगार के अवसर बढ़े एवं पर्यटकों की आवाजाही बढ़ें। सिरोही को हवाई सेवा से जोड़ने व गुलाबगंज से माउंट आबू सड़क के अधूरे निर्माण को पूरा करवाने के लिए पुरजोर प्रयास किए जाने चाहिए।

Categories