खास खबर

कर्मचारियों की सात सूत्री मांगे पूरी करे सरकार - गहलोत

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही - अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र गहलोत के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के नाम सात सूत्री संशोधित मांग पत्र का ज्ञापन जिला कलेक्टर सुरेंद्र कुमार सोलंकी को सौंपा एवं जिला कलेक्टर की सेवानिवृत्ति पर विदाई भी दी गई ।

जिलाध्यक्ष गहलोत ने बताया कि सातवें वेतन आयोग के संबंध में जारी अधिसूचना में स्वीकृत पे - मैट्रिक्स को शीघ्र संशोधन करने , एनपीएस के स्थान पर ओपीएस लागू करने , राज्य कर्मचारियों को 7 -14 -21- 28 -32 वर्ष सेवा अवधि पर चयनित वेतनमान देने , कर्मचारी कल्याण के लिए की गई घोषणाओं को क्रियान्वित करने , कर्मचारियों की सुविधाओं को बहाल रखने , पीपीपी एवं निजीकरण को बंद कर सीधी भर्ती करने का संशोधित मांग पत्र का ज्ञापन जिला कलेक्टर सुरेंद्र कुमार सोलंकी को सौंपा ।

प्रतिनिधिमंडल में पटवार संघ के जिलाध्यक्ष जगदीश रावल , ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष जोगेश टेलर ,.पंचायत प्रसार अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह , राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह सोलंकी , डॉ हनवंत सिंह मेडतिया , इनामुल हक कुरैशी , लक्ष्मीनारायण जीनगर , प्रदीप मीणा , नारायण लाल , ललित मीणा , हरवंश सिंह ,कुशलाराम , चंदूलाल , भरत मेघवाल , नाथू लाल मीणा , मनमोहन मीणा , देवेश खत्री , इन्दरमल खंडेलवाल , रमेश रांगी , युगल किशोर धाबाई , खंगाराराम देवासी , महिपाल सिंह , बलवंत सिंह , भीकाराम , राजेश टेलर आदि उपस्थित थे ।

Categories