खास खबर

सिरोही जिले में हो रहा रैती का जमकर अवैध कारोबार

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशो की अवहेलना पुलिस, वन, खनन विभाग की भूमिका संदिग्ध

सिरोही उच्चतम न्यायालय ने समस्त जिला कलेक्टरों को पर्यावरण बचाने को लेकर नदी में से बजरी खनन व अरावली पहाड़ियों से पत्थर खनन पुर्णरूप से रोक लगाई हुई है

लेकिन जिसको लेकर जिला प्रशासन ने माइनिंग, पुलिस, राजस्व, परिवहन विभाग व वन विभाग को अवैध खनन रोकने का जिम्मा सौपा था, लेकिन जिले के आबूरोड, शिवगंज, रेवदर, सिरोही तहसील के नदी नालो एवं पिण्डवाडा के समीप मालप, अजारी, वरली, पुराना अजारी रोड, झाडोली नदी, जनापुर-गोलियां रेड, नांदिया, तेलपुर, विरोली, वीरवाडा सहित अन्य गांवों में शांम होते ही अवैध खनन के लिए ट्रेक्टर शुरू हो जाते है!  वही सिरोही के रामपुरा नदी, जावाल नदी में भी अवैध रैती का खनन धडल्ले से होता है

और एक ही तश्कर वन विभाग, खनन विभाग व पुलिस की आंखो में धुल झोक या सेटिंग से राजनीति वरदहस्त के चलते धडल्ले से रैती का अवैध खनन तथा परिवहन व कालाबाजारी हो रही है। गुरूवार को खनन विभाग के अधिकारी सिरोही से आकर बसन्तगढ पत्थर अवैध रूप से परिवहन करते पकड़ा तो दुसरा झाडोली से बजरी परिवहन करते हूं! जबकि खनन विभाग काम मालूम है कि इन ट्रोलीयों का उपयोग कृषि के बजाय वाणिज्य उपयोग में हो रहा है तो इन पकडने वाले ट्रैक्टरों से अवैध परिवहन करने का जुर्माना के साथ साथ परिवहन विभाग से वाणिज्य कर भी वसूलने की कार्यवाही हो!  जबकि बजरी व पत्थर का अवैध परिवहन का कारोबार स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से चला रहा है

लेकिन सब मलाई के चक्कर मौनी बाबा बनकर बैठे है तभी तो सिरोही टीम पकडी है और यहां के खनन माफिया को सूचना देते है’

ग्राम नांदिया के अलावा कुए पर अवैध रूप से ईट का भट्टा गत दिनों आर आई से लेकर तहसीलदार ने पटवारी को कार्रवाही करने के निर्देश दिए गए थे लेकिन आज शनिवार को ईंट के भट्ठों पर मजदूरों को लगाकर कार्य प्रारंभ किया गया है जबकि उक्त ईंट के भट्ठों में गोचर से काटी गई अवैध लकड़ी का उपयोग हो रहा था लेकिन शनिवार को जब पीटो ईटों पर काम करके भट्टा धारक खुलेआम अवहेलना कर रहे हैं। गत दिनो प्रदेश के विधानसभा में भी क्षैत्रीय विधायक संयम लोढा ने विधान सभा में मामला गुंजाया लेकिन जिले में बुलन्द हौसले से रैती तश्कर अवैध उत्खन्न से बाज नही आ रहे है।

Categories