खास खबर

विनायक हॉस्पिटल में मिलेगी उत्कृष्ट चिकित्सा सुविधा, आज होगा उद्घाटन

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही जिले के साथ-साथ आसपास के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के मद्देनजर मुख्यालय पर आज बुधवार को श्री विनायक हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ होगा। इस हॉस्पिटल में स्त्री एवं प्रसूति रोग, सोनोग्राफी, दंत रोग,गायनेक एवं जनरल सर्जरी सहित विशेषज्ञ डॉक्टरों के ऑब्जरवेशन में उपचार की कई सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी।

नए मल्टी स्पेशलिटी श्री विनायक हॉस्पिटल के संचालक प्रभुदास उर्फ गांधीभाई पटेल के अनुसार आज बुधवार को प्रात 9 बजे पूर्व राज्यमंत्री ओटाराम देवासी, जिलाप्रमुख श्रीमती पायल परसरामपुरिया, नगर परिषद सभापति महेंद्र मेवाड़ा, उपसभापति भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष लुंबाराम चौधरी, आदि एवं गणमान्य नागरिकों के आतिथ्य में फीता काटकर नवनिर्मित हॉस्पिटल का उद्घाटन होगा और विधि विधान से पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया जाएगा।

पटेल ने बताया कि यह हॉस्पिटल सिरोही के शांति नगर स्थित अनादरा चौराहा के पास मुख्य मार्ग पर शुरू हो रहा है यहां पर उपचार के तहत नियमित विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा विजिटिंग साप्ताहिक एवं पाक्षिक सेवाएं उपलब्ध रहेगी। हॉस्पिटल में गायनिक, दंत रोग, ऑर्थोपेडिक सर्जरी आदि विभाग सहित रंगीन सोनोग्राफी, डिजिटल एक्सरे, कंप्यूटराइज लेबोरेटरी, आधुनिक ऑपरेशन थिएटर की सुविधाएं और ईसीजी व सीटीजी फीटल डॉप्लर आदि की सुविधाएं भी उपलब्ध रहेगी। हॉस्पिटल की ओर से सभी नागरिकों को शुभारंभ पर आमंत्रित किया गया है।

Categories