खास खबर

शिक्षक समस्याओं पर सीबीआईओ से वार्ता : चौहान

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्टिंग हरीश दवे

पिंडवाड़ा : राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील उपशाखा पिंडवाड़ा के प्रतिनिधिमंडल ने संगठन के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गहलोत के नेतृत्व में शिक्षक समस्याओं को लेकर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भंवरलाल पुरोहित से वार्ता की।

ब्लॉक अध्यक्ष मनोहर सिंह चौहान ने बताया कि पिछले माह का वेतन आज दिन तक जमा नहीं किया गया है तथा हर माह वेतन में विलंब से होने के कारण शिक्षकों के रिण के ब्याज पर विलंब शुल्क लगता है अतः हर माह की 5 तारीख से पूर्व वेतन जमा किया जावे । प्रारंभिक शिक्षा की शहरी स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी को दूर करते हुए शिक्षण व्यवस्थार्थ शिक्षक लगावें तथा शिक्षण व्यवस्था में लगे हुए शिक्षकों को यथावत रखते हुए उनका वेतन समय पर जमा किया जावे ।

प्रतिनिधिमंडल ने जीपीएफ एसआई पासबुक का सत्यापन ,चिकित्सा अवकाश स्वीकृति, एसीपी स्वीकृति, पेंशन प्रकरण सहित अन्य बिंदुओं पर वार्ता की । वार्ता में मनोहर सिंह चौहान,राकेश गुप्ता महेंद्र, सिंह घडीया , अमित लौहार, गुरुदीन वर्मा ,रघुनाथ मीणा और अशोक मालवीय उपस्थित थे।

Categories