खास खबर

सिरोही शहर को दिया जाएगा हेरिटेज लूक : संयम लोढा

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

सिरोही, शनिवार को ऐतिहासिक इमारतों के संरक्षण व शहर के सौन्दर्यकरण के लिए जागरूक यात्रा आयोजित की जाएगी।

रिपोर्ट हरीश दवे

नगर परिषद आयुक्त शिवपालसिंह ने बताया कि विधायक संयम लोढा, जिला कलक्टर सुरेन्द्र कुमार सोलंकी, अतिरिक्त जिला कलक्टर रिछपालसिंह बुरडक, नगर परिषद के सभापति महेन्द्र मेवाडा व जिला प्रशासन के अधिकारीगण द्धारा 15 फरवरी को प्रातः 9 बजे से यात्रा निकाली जाएगी

इसके माध्यम से आमजन से ऐतिहासिक धरोहरों की रख रखाव के लिए सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे। यह यात्रा डाक बंगले से शुरू होकर, सारणेश्वर पुस्तकालय, पैलेस रोड पर स्थित हेरिटेज स्थल का अवलोकन करते हुए पैलेस होते हुए सरूपविलास कलेक्ट्रेट परिसर में समापन होगी।

गौरतलब हैं कि सिरोही नगरी में सरूपविलास परिसर, डाक बंगला, सारणेश्वर लाईब्रेरी व अनेक रियासतकालीन ईमारते हेरिटेज ईमारतो का महत्त्व रखती हैं लेकिन आजादी के बाद ड़ाक बंगले का हेरिटेज लुक धीरे धीरे समाप्त होता रहा और अनेक एन्टीक वस्तुएं खुर्द बुर्द हुई वहीं ब्रिटिश स्थापत्य कला की ईमारत सारणेश्वर लाईब्रेरी का हेरिटेज स्वरूप में लुप्त प्रायः दिख रहा है जिसके फव्वारे में पानी  हरियाली व सौन्र्यीकरण नदारद हैं और सारणेश्वर लाईब्रेरी के बाहर नवनिर्मित फुटपाथ पर भी अतिक्रमण है।

हालांकि मौजूदा विधायक संयम लोढा सिरोही शिवंगज विधानसभा के चहुमुखी विकास के लिए विशेष फोकस ओर विजन के साथ कार्य कर रहे है और सिरोही के हेरिटेज महत्व की इमारतों को लुक मिल गया और नगर के सौन्दर्यीकरन में चौराहो ओर मुख्य मार्गो सारणेश्वर लाइब्रेरी, कॉलेज, हस्पताल,गौरव पथ, बस स्टैंड मार्ग,राजमाता धर्मशाला सरूपविलास रोड की सुंदरता पर कालिख पोत आवागमन में बाधक अस्थायी स्थायी अतिक्रमण ओर अवैध पार्किंग से जिला प्रशाशन निजात दिलाये तो नगर की सुंदरता को चार चांद लग सकते है।

Categories