खास खबर

मन्दिरो के पास हुई वृक्षो की छंटाई,बड़ी ब्रम्हपुरी के बरगद पे अभी भी शाखाएं धोकेदायक।

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही नगर के बडी ब्रम्हपुरी, ओर वीर चौक स्तिथ सैकड़ो वर्ष पुराने बरगद,पीपल वृक्षो की छंटाई भाजपा पार्षद गीताराजपुरोहित ने मौके पे उपस्तिथ रह के करवाई।वीर चोक से पीपल की छंटाई में भाजपा पार्षद अरुण ओझा भी लगातार दवाब बनाते रहे।बड़ी ब्रम्हपुरी में चारभुजा मंदिर और केसरिया जी मन्दिर में छटाई के दौरान नगर परिषद द्वारा अनुबंध पे लगाए लकड़हारे रस्से ओर अन्य संसाधनों के अभाव में मन्दिर के ऊपर से गुजर रही सुखी टहनियों ओर शाखाओं को नही काट सके।

जबकि गत नगर परिषद बोर्ड के कार्यकाल में यह मामला विजिलेंस तक पहुचा ओर जिला कलेक्टर के आदेश के बाद पूर्व में छटाई हुई थी।गुरुवार दोपहर बाद वीर चोक एरिया में सात बजे तक लाइट काटी ओर पीपल वृक्ष की सूखी शाखा ओर तनों को विधुत वायरो के ऊपर से काटा पर नगर परिषद के एसआई सफाई व्यवस्था,ट्रेक्टर परिवहन पद्धति में संयोजन नही होने से पेड़ कटने के बाद शाखाये पड़ी रहती है जिससे आम जन को आवागमन में भारी बाधा होती है। लेकिन इसकी सूचना पुर में ही दे दी गई थी और इसका ही तात्पर्य है कि नगर परिषद द्वारा आज सुबह-सुबह ही इस दुनिया को ले जाने का कार्य किया गया

Categories