खास खबर

सडक सुरक्षा सप्ताह का समापन डीटीओ ने जताया आभार

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सड़़क सुरक्षा सप्ताह का आगाज 4 फरवरी को शुरू होकर आज सोमवार को समापन हुआ। इस सप्ताह के दौरान ’’युवा शक्ति के माध्यम से परिवर्तन’’ की थीम पर छात्रों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता का प्रचार -प्रसार किया गया। अहिंसा सर्कल से पैदल रैली निकाली गयी एवं उपस्थ्तिगण को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलवायी गयी। राजकीय पोस्ट ग्रेजुएट महाविधालय सिरोही में सडक सुरक्षा संबंधित प्रदर्शनी सप्ताह भर जारी रही। इस सप्ताह के दौरान विधालयों में छात्र-छात्राओं को सडक सुरक्षा के संबंध में नियमों की जानकारी दी गयी, छात्रों को हेलमेट पहनने हेतु जागृत किया गया। जिले में सडकों के तिराहे, चैराहे एवं मुख्य-मुख्य मार्गो पर सडक सुरक्षा के संबंधित बैनर एवं पोस्टर लगाये गये, ट्रेक्टर ट्राॅली एवं ऊॅटगाडियों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाये गये।

सडक अभियांत्रिकी कार्य, सार्वजनिक निर्माण विभाग,नगर परिषद, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवं पुलिस विभाग से सम्पर्क कर जिले की सडकों के ब्लाॅक स्पाॅटो का सर्वे कर उन्हें दुरस्त करने के सुझाव दिये गये। वाहन चालकों को सीटबेल्ट , हेलमेट पहनने हेतु आग्रह किया गया एवं समझाईश की गयी। राजकीय पोस्ट ग्रेजुएट महाविधालय सिरोही के सभागार में एल एण्ड टी प्रतिनिधी मुलचन्द खीची द्वारा  सडक सुरक्षा संबंधित विडीयो क्लिप का प्रदर्शन किया एवं सुश्री सुनीता उपाध्याय द्वारा विभिन्न स्कुलों में सडक सुरक्षा संबंधित छात्रों को जानकारी देने में सम्पूर्ण सहयोग रहा।

सडक सुरक्षा सप्ताह के समापन समारोह के अवसर पर रिछपाल सिंह बुरडक अतिरिक्त जिला कलक्टर महोदय द्वारा वाहनों चालकों को वाहन चलाते समय मोबाईल पर बात नही करने का आहवान किया एवं नाबालिग बच्चों द्वारा वाहन नही चलवाने का आग्रह किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हर्ष कुमार रतनु द्वारा वाहन चालकों को हेलमेट एवं सीट बेल्ट पहनने की अनिवार्यता बाबत् जानकारी दी। हसमुख कुमार द्वारा सडक सुरक्षा जनजाग्रति का संदेश दिया गया, डीवाईएसपी बुद्वाराम द्वारा सडक दुर्धटना के कारणों की जानकारी एवं सडक दुर्धटना से बचाव के उपायों की जानकारी दी। कानसिंह परिहार जिला परिवहन अधिकारी द्वारा समापन समारोह में सडक सुरक्षा नियमों की पालना करने का संकल्प लेने का आहवान किया एवं सडक सुरक्षा सप्ताह में विशेष योगदान देने वालो का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये सडक सुरक्षा सप्ताह के समापन की घोषणा की।

Categories