पावापुरी मे हर्षोल्लास के साथ हुआ ध्वजारोहण
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही श्री पावापुरी तीर्थ-जीव मैत्रीधाम की 20वी ध्वजारोहण धुमधाम से प्रन्यास प्रवर श्री विरागरत्न विजयकी म.सा. की निश्रा मे हुआ। प्रन्यास प्रवर के सानिध्य मे के पी संघवी रिलिजियस ट्रस्ट के ट्रस्टीगण गाजते-बाजते यात्रिक निवास से मूल मंदिर श्री शंखेश्वर पाश्र्वनाथ जिनालय मे ध्वजा लेकर पहुंचे
जहां पर पक्षाल पूजा के बाद सभी ध्वजा का पूजन कर वाक्षेप डाला गया और महिलाओं ने मंगलगीत गाते हुए मदिर मे तीन प्रदक्षिणा दी। यहां से गाजते बाजते सभी अपनी अपनी देहरियों पर पहुंच और वहां कलया व दंड की पूजा अर्चना कर विधिपूर्वक ओम पुण्याम पुण्याम के मंत्रोचरण के साथ शंखनाद कर ध्वजारोहण किया। के पी संघवी परिवार के किशोर भाई, अरविंद भाई, नितिन भाई, समीर भाई व अपूर्व भाई ने मूलनायक शंखेश्वर पाश्र्वनाथ जिनालय मे व तपस्वीरत्न श्रीमती रतन बैन संघवी, कीर्ति भाई, अमरीश भाई, व दिलीप भाई ने महावीर स्वामी चैमुखा जल मंदिर मे ध्वजारोहण किया।
ध्वजारोहण के बाद ब्रास, केसर व फुल पूजा के लाभार्थियों ने परमात्मा की पूजा की और आरती व मंगलदीपक का लाभ लिया। बाकी अन्य ट्रस्टीयों ने भी नाकोडा भेरूनाथ, मणीभद्रवीर, पदमावती मां, ओसिया माताजी, गौतम स्वामी, अम्बिका माता व सरस्वती मंदिर मे ध्वजारोहण का लाभ लिया।
प्रन्यास प्रवर ने ध्वजारोहण पर हित शिक्षा देते हुए कहा कि हमे परमात्मा की भक्ति समर्पणता के साथ करके शासन प्रभावना मे हमेशा अग्रणीय रहना चाहिये।