खास खबर

आलपा में भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

आलपा - राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, आलपा में भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र गहलोत, अति0 ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हितेश कुमार, संदर्भ व्यक्ति फूलाराम मेघवाल के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ

जिसमें भामाशाह परिवार के दानदाता मोहनलाल सिसोदिया, पारसमल कोठारी, संघवी अशोक कुमार, रमेश कुमार गदिया, सुरेश कुमार का साफा, शॉल, माल्यार्पण द्वारा अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर भामाशाह परिवार द्वारा बच्चों के पोशाक, शूज, स्वेटर बाटने की घोषणा की गई।

शिक्षक नेता धर्मेन्द्र गहलोत ने छात्रों को संबोधित करते हुये भामाशाह परिवार द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा कर विद्यालय में दिया हुआ दान को महादान बताकर भामाशाह परिवार को सादुवाद एवं प्रशंसा की।

अति0 ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हितेश कुमार द्वारा संबोधित करते हुये भामाशाह परिवार द्वारा विद्यालय के गरीब बच्चों के लिये किये जाने वाला दान स्वागत योग्य है।

पारी प्रभारी हंसाराम ने भामाशाह परिवार द्वारा कई वर्षो से किये जा रहे छात्र के पोशाक वितरण शिक्षण सामग्री सहित विभिन्न विकास कार्य की जितनी प्रशंसा की जाये उतनी कम है।

भामाशाह परिवार पारसमल कोठारी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहां की आलपा स्कूल के कार्य के लिये गदिया परिवार सदैव विद्यालय विकास में जो भी कार्य दिया जायेगा उसे पूरा करने का आश्वासन दिया गया। संघवी अशोक कुमार ने संबोधित करते हुये विद्यालय परिवार एवं छात्रों को खुले परिसर में घोषणा की बच्चे व अध्यापक जो कहेगें वो परिवार देने को तैयार है। जिस पर बच्चों ने पोशाक, शूज, स्वेटर की मांग करने पर तत्काल घोषणा पर बच्चों ने भामाशाह परिवार का तालियों से स्वागत किया। मोहनलाल सिसोदिया जैन समाज अध्यक्ष ने विद्यालय विकास के लिये सदैव समाज का योगदान रहा है। आगे भी कोई भी कार्य विद्यालय मांग करेगा तत्काल पूरा किया जायेगा। भामाशाह परिवार ने विद्यालय में आवश्यकता पडने पर तीन कमरे बनाने का भी आश्वासन दिया। विद्यालय स्टाफ भैरूसिंह देवडा, मोहब्बतसिंह, भंवरसिंह, बशनलाल, भोमाराम, ज्योति देवी, गुडिया कंवर ने भी भामाशाह परिवार का स्वागत किया।

Categories