खास खबर

सिरोही जिले के लघु उद्योगों की जागरुकता हेतु जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सूक्ष्म , लघु एवं मध्यम मंत्रालय भारत सरकार की योजना में जिले के उद्योगों के प्रति विद्यार्थियों की जागरुकता बढाने हेतु जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में किया गया।

एमएसएमईडीआई जयपुर के उपनिदेशक प्रदीप कुमार ओझा व अन्वेषक बलराम मीणा के अनुसार जिला स्तर पर निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।प्रधानाचार्य श्रीमती हीराखत्री व परीक्षा प्रभारी भंवरलाल सुथार के अनुसार सिरोही जिले के बीस विद्यालयों के 113 विद्यार्थी ने परीक्षा हेतु ओन लाईन आवेदन किया था जिसमें 93 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी ।दोनों प्रतियोगिताओं में प्रथम रहने वालों को दस दस हजार , द्वितीय को साढे सात हजार , तृतीय को पांच पांच हजार रुपये का पुरुस्कार मिलेगा ।सहयोगी गोपालसिंह राव के अनुसार इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य सिरोही जिले के सूक्ष्म , लघु व मध्यम उद्योगों के प्रति विद्यार्थियों में जागरुकता पैदा करना हैं ।

जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा व जिला उद्योग केन्द्र सिरोही के सहयोग से प्रतियोगिता सम्पन्न हुई ।प्रतियोगिता जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक श्रीमती गंगा कलावंत , हीरालाल माली , प्रधानाचार्य श्रीमती हीराखत्री , भंवरलाल सुथार , गोपालसिंह राव ,हेमलता रावल , ममता कोठारी,शंकरसिंह राठौड़ ,अनिता चव्हाण , शर्मिला डाबी , विक्रमादित्य , ललिता देवन्दा , इन्द्रा खत्री , वर्षा त्रिवेदी,भंवरसिंह , जिला उद्योग केन्द्र के अर्जुनसिंह भाटी , लोकेश खोईवाल के सहयोग से सम्पन्न हुई ।प्रतियोगिता में सहयोग हेतु उपनिदेशक प्रदीप कुमार ओझा ने सबका आभार जताया ।

Categories