खास खबर

बेटियां हैं अनमोल, उससे भी अनमोल हैं बेटियों से भावात्मक जुडाव : डां राजेश कुमार

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डां राजेश कुमार व प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री ने बेटियों के जागरुकता कार्यक्रम में सबको शपथ दिलाई।

मुख्य स्वास्थ्य व चिकित्सा अधिकारी डां.राजेश कुमार ने भ्रुण परीक्षण , कन्या भ्रुण हत्या जैसे अपराधों की जानकारी देकर इसे दण्डनीय अपराध के साथ मानवता के लिये अभिशाप बताया।

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही के प्रार्थना सत्र में मुख्य चिकित्सा अधिकारी व प्रधानाचार्य ने राष्ट्रीय बालिका दिवस की विजेता प्रतिभाओं को शब्द कोष भेंट किये।

पीटी , परेड,सतौलिया खेल की विजेताओ को शील्ड व कलम देकर पुरुस्कृत किया ।समारोह में चिकित्सा विभाग के पीसीपीएनडीटी समन्वक देव किशन छंगाणी ,सहायक जितेन्द्र कुमार ,विद्यालय में प्रवृत्तियों प्रभारी विपिन गहलोत , गोपालसिंह राव , सुश्री हेमलता रावल ,शर्मिला डाबी , विजय लक्ष्मी , शीतल मारु , भंवरलाल सुथार,विक्रमादित्य कविया , दिनेश कुमार सुथार,कीर्ति कुमार , कामिनी रावल सहित स्टाफ साथी उपस्थित रहे ।

Categories