खास खबर

आबूरोड भव्या इंटरनेशनल और एनआरबी फाउंडेशन की ओर से 155 लोगों को सम्मानित किया गया

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

आबूरोड भव्या इंटरनेशनल और एनआरबी फाउंडेशन की ओर से 19 जनवरी 2020 को विवेकानंद ऑफ टेक्नोलॉजी सेक्टर 36 जयपुर में विविधता में एकता 2020 में विभिन्न क्षेत्रों में यज्ञ विशेष मुकाम हासिल करने वाले देश विदेश के करीब 155 लोगों को सम्मानित किया गया

जिसमें सिरोही जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दरबार स्कूल आबूरोड की व्याख्याता राजकुमारी माथुर को इस इंटरनेशनल अवॉर्ड से नवाजे जाने पर राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गहलोत ने शिक्षा विभाग के लिए गौरव का दिन एवं खुशी जताई इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारी डॉक्टर हन वत सिंह मेड़तिया विक्रम सिंह सोलंकी इनामुल हक कुरैशी जगदीश खंडेलवाल प्रवीण सप रा क्रांति राठौड़ सत्येंद्र सिंह राठौड़ सत्यनारायण बेरवा सविता बेरवा जयकिशन किशोर कुमार सहित सभी ने राजकुमारी माथुर को इंटरनेशनल अवॉर्ड से शिक्षकों में अपार खुशी एवं हर्ष व्यक्त किया गया

Categories