खास खबर

हर्षोल्लास से गणतंत्र दिवस मनाया गया

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

श्री साईनाथ सेवा संस्थान द्वारा वांछित वर्ग के लिए चलाए जा रहे साँईनाथ प्राथमिक विद्यालय में राष्ट्रीय पर्व वंदे मातरम और भारत माता की जयघोष के साथ पूरे जोश एवं उत्साह से मनाया गया।

छह वर्षीय बालिका कमली द्वारा ध्वजारोहण किया गया, साथ ही नन्हे बच्चों ने पूरी तैयारी के साथ देश भक्ति गीत व कविता द्वारा सभी का मन मोह लिया।

मुख्य अतिथि रमेश माली द्वारा बच्चों में लड्डू एवं केले वितरित किए गए।
प्रधानाचार्य रतन लाल जी ने बताया कि 26 जनवरी 1950 को देश का संविधान लागू हुआ तथा वास्तविक स्वतंत्रता प्राप्त हुई इसलिए सदा अपनी स्वतंत्रता को बरकरार बनाए रखना है।

संचालक विजय त्रिवेदी ने विद्यार्थियों को देश की सुरक्षा के लिए प्राण न्योछावर करने वाले वीर शहीदों के जीवन के बारे में बता कर उनकी शहादत को नमन करते हुए देश की सेवा करने की सीख दी।

इस मौके भानुप्रिया त्रिवेदी, कल्पेश माली, उत्तम सगरवंशी, मनीष लखानी, मनीष सगरवंशी, शंकर माली, योगेश त्रिवेदी एवं विद्यालय स्टाफ मौजूद था।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर श्री साँईनाथ सेवा संस्थान द्वारा स्वच्छ सिरोही सुंदर सिरोही अभियान के तहत हिंदू मुस्लिम एकता का परिचय देते हुए सद्भावना एवं भाईचारे का संदेश कब्रिस्तान में श्रमदान कर दिया गया।

तृतीय चरण के श्रमदान के तहत एक बड़े क्षेत्र में उँग चुकी जंगली एवं बरसाती घास, आँकड़े एवं कचरे को हटाया गया।

संस्था के श्रमवीरो द्वारा 3 घंटे तक पसीना बहा मैदान को साफ सुथरा कर लगभग डेढ़ ट्रोले के आसपास कचरा एक जगह संग्रहित किया गया।

इस सेवा कर्म में संस्था अध्यक्ष विजय त्रिवेदी, शंकर माली, मनीष सगरवंशी, रतन सिंह, मनीष लखानी, मो.इम्तियाज, मो.अयूब, मो.अजहरुद्दीन, उत्तम सगरवंशी, योगेश त्रिवेदी, सुरेंद्र सिंह, कन्हैया माली, पंकज वैष्णव आदि का योगदान रहा।

विजय त्रिवेदी ने बताया कि कब्रिस्तान में चल रहे श्रमदान में हमें मुस्लिम भाइयों का पूरा सहयोग मिल रहा है। जहां प्रेम और भाईचारा है वहीं प्रगति और विकास है।

Categories