अनादरा से गिरनार संघ का हुआ प्रयाण
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही (हरीश दवे)। पावापुरी तीर्थ-जीव मैत्रीधाम एवं भेरूतारक धाम तीर्थ के ट्रस्टी अशोक शंकरलालजी चैहान के परिवार शाह शंकरलाल सुरताजी चैहान की ओर से अनादरा से भेरूतारक धाम - शंखेश्वरजी - गिरनार तारंगाजी तीर्थ यात्रा संघ प्रातः वेला मे रवाना हुआ।
संघ निकालने वाले चैहान परिवार के सदस्य मुनिराज इन्द्ररक्षितविजयजी की निश्रा में घर से गांव के जिनालय चतुर्विद संघ के साथ पहुंचे जहां दर्शन-पूजन व चैत्यवंदन के बाद गाजते बाजते गांव के मुख्य मार्गो से पैदल भेरूतारक धाम तीर्थ पहुंचे जहां तीर्थ संस्थापक परिवार मे प्रमुख संघवी मोहन भाई व ललित भाई ने संघ आयोजक परिवार के अशोक भाई, ललित भाई व राजेश भाई का माला साफा पहनाकर स्वागत किया। संघ प्रयाण के जुलुस मे अनादरा जैन समाज के पंचो के अलावा मालगांव, भटाना, दंातराई, निम्बज, रेवदर, आबूरोड व सिरोही के भी समाज बंधु शामिल थे। पावापुरी ट्रस्ट के संस्थापक के पी संघवी परिवार के अरविंद एच. संघवी व मेनेजिंग ट्रस्टी महावीर जैन ने भी ट्रस्टी अशोक एस चैहान एवं परिवारजन को संघ आयोजन पर शुभकामनाएं दी।
संघ प्रयाण के जुलुस मे संघयात्रिको ने नृत्य करते हुए खुशी व्यक्त की। संघ का समापन गिरनार मे संघमाला के साथ होगा। इस 4 दिवसीय संघ में 400 से अधिक यात्रिक शामिल हैं।