खास खबर

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर महिला अधिकारिता विभाग ने किया जिला स्तरीय समारोह

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर महिला अधिकारिता विभाग ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ की थीम पर जिला स्तरीय समारोह अम्बेडकर भवन सिरोही में आयोजित किया ।सहायक निदेशक सुश्री अंकिता राजपुरोहित के अनुसार समारोह में जिला कलेक्टर सुरेन्द्र कुमार सोलंकी , विधिक सेवा के सचिव एडीजे गणपत कुमार विश्नोई , सीडीपीओ सुबोध कुमार , शिक्षा विभाग के गोपालसिंह राव , प्रधानाचार्य मनोहरसिंह चारण का आथित्य रहा।

द्वीप प्रज्वलित व सरस्वती वंदना से कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ ।बालिकाओं ने स्वागत नृत्य किया ।सांस्कृतिक कार्यक्रम समूह नृत्य "बेटी बचाओ बेटी पढाओ , कांगसियों गीत पर एकल नृत्य व भव्या बाफना व श्रीमती प्रतिभा आर्य ने भारतीय नारियों की महिमा को लेकर कविता प्रस्तुत की।

समारोह में एडीजे गणपत कुमार विश्नोई ने कहा कि सरकार को बेटी बचाने व पढाने का नारा देना पड रहा हैं ।यह स्थिति समाज व राष्ट्र के लिये ठीक नहीं हैं । हमें ऐसी स्थिति बनानी हैं कि जेन्डर संवेदनशीलता की जागरुकता हेतु विशेष प्रयासों की जरुरत नहीं पडे।

जिला कलेक्टर ने बालिकाओं को पोषित भोजन के साथ अपने निर्णय अनुसार कार्य करने की सीख देकर शपथ दिलाई ।कार्यक्रम में पोस्टर , निबंध , रंगोली की विजेता बालिकाओं को पुरुस्कृत किया ।जिला कलेक्टर ने केक काटकर बालिकाओं को खिलाया व लंच बोक्स पारितोषिक में दिये ।राजू खान के कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के संदेश वाले गीत "मां मत मार मने" गीत का विमोचन किया।वीणा म्यूजिक ने लांच किया ।समारोह में महिला कल्याण अधिकारी डिम्पल सेन ,जिला समन्वयक कल्पेश खण्डेलवाल , श्रीमती अनिता चव्हाण , कुलसम बानो , परामर्शदात्री खुशबू राव , सुन्दर कंवर ,रतनसिंह ,प्रवीण नरावत,अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन के मुकेश पाराशर महेन्द्रसिंह,राजेन्द्रसिंह , लालसिंह,रोबिन माली , मुकेश कुमार महिला एवं बाल विकास की महिलाएं , बालिका विद्यालय की बालिकाएं उपस्थित रही ।मंच संचालन श्रीमती प्रतिभा आर्य , सुश्री भव्या बाफना व गोपालसिंह राव ने किया ।सहायक निदेशक महिला अधिकारिता विभाग सुश्री अंकिता राजपुरोहित ने सभी का आभार जताया ।

Categories