खास खबर

धरने से पालिका अध्यक्ष ने नाता तोडा

पिण्डवाडा अधिशाषी अधिकारी हटाओ अभियान टाय टाय फिस्स

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्टिंग हरीश दवे

सिरोही गत सप्ताह से चल रहे पिण्डवाडा नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी अनिल कुमार झिंगोनिया को हटाने की मांग को लेकर भाजपा व कांग्रेस निर्दलीय अधिकांश पार्षदो ने नगर पालिका के बाहर धरना दिया व जन समर्थन जुटा बाजार बंद करवाने का प्रयत्न किया। इस दौरान पालिका अध्यक्ष जितेन्द्र प्रजापत व पार्षदो की अधिशाषी अधिकारी के खिलाफ दिये शिकायती ज्ञापन की जांच में जिला कलेक्टर ने एक कमेटी गठित की तथा कमेटी ने देर रात्रि तक निष्कर्ष निकाला व जांच में कुछ न पाया गया। देर रात्रि तक पिण्डवाडा नगर पालिका के बाहर पार्षद प्रदर्शन व नारेबाजी करते रहे लेकिन आज सुबह निर्दलीय छगनलाल टांक ने अधिशाषी अधिकारी अनिल कुमार झिगोनिया के हाथो जुस पीकर अनशन तोडा इससे पूर्व ईओ, चेयरमेन,धरने से उठने वाले पार्षदो के बीच सौहाद्र वार्ता भी हुई उसके बाद पालिका अध्यक्ष जितेन्द्र प्रजापत ने भी धरना छोडा और अपने चेम्बर में चले गये इस प्रकार सप्ताह भर से चल रहे ईओ हटाओ अभियान का पटाक्षेप बीच में ही हो गया। समाचार लिखे जाने तक अभी भी उपाध्यक्ष चेलाराम देवासी, कांग्रेस पार्षद अचलसिंह बालिया, सुरेश मेवाडा, परबतंिसंह काबा, शंकरघांची, भाजपा के सुरेन्द्र मेवाडा, चम्पत मेवाडा, टीना पुरोहित, लतीफ खान धरने पर बैठे हुए है। अब यह धरना अधिशाषी अधिकारी को हटाने के लिए है या पार्षदो की दबाव की राजनीति है। लेकिन इस चक्कर में पिण्डवाडा नगर की जनता पीसकर रह गई है।

अब भाजपा व कांग्रेसो की राजनीति गुल खिलाती है या विधायक संयम लोढा के चहेते पार्षद संजय गर्ग की राजनीति हिचकोलो में उबाल लाती है। अधिशाषी अधिकारी पिण्डवाडा हटाओ अभियान अब आपस में ही कलेह का शिकार हो गया और जनता के समर्थन से भी दूर हो गया।इससे पूर्व ईओ अनिल कुमार ने कहा था कि वो फुथपाथ से अतिक्रमण,नगर से बेसहारा गोवंश को हटाने,गोचर से अवैध अतिक्रमण ओर राज्य सरकार की योजनाओं का सुचारू क्रियान्वन कर रहे है।

Categories