शिक्षा

विद्यालय में जरूरतमंद बच्चों को गर्म कपड़े एवं पोषाहार भेंट किया।

श्री साईनाथ सेवा संस्थान की ओर से चलाए जा रहे प्राथमिक विद्यालय में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के अध्यापक राव गोपाल सिंह, एनएसएस प्रभारी इंदिरा खत्री एवं वर्षा त्रिवेदी ने सर्दी के बढ़ते कहर को देख शहर की कच्ची बस्तियों एवं दुर्गम पहाड़ी, जंगली क्षेत्रों से विद्यार्जन हेतु आने वाले नौनिहालों को घरेलू उपयोग हेतु गर्म कपड़े एवं एक कट्टा चावल भेंट किया।

साथ ही सभी विद्यार्थियों में बिस्किट के पैकेट वितरित किए। ऊनी कपड़े प्राप्त कर बच्चे काफी प्रसन्न हुए। अध्यापक गोपाल राव ने सभी बच्चों को पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम का उदाहरण दें शिक्षा व उच्च संस्कार अपना जीवन को उज्जवल बनाने की सीख दी। एनएसएस प्रभारी खत्री ने बच्चों की दैनिक शैक्षिक गतिविधियों व पोषाहार संबंधित जानकारी ली।
बच्चों की कॉपीयाँ जांच की व प्रश्नौत्तर के सही जवाब, मौखिक कविताएं, हिंदी अंग्रेजी व बढ़िया हस्त लेखन देख काफी प्रसन्नता व्यक्त की।

विद्यालय प्रधानाचार्य रतन लाल पुरोहित ने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालक विजय त्रिवेदी ने बताया कि घरेलू परिस्थितियांँ इन सभी नौनिहालों के शिक्षा प्राप्ति में रुकावट बन रही थी। संस्था के सतत् प्रयास से आज 59 बच्चे नियमित शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। साथ ही एक समय का पूरा भोजन इनकी शारीरिक स्थिति में भी सुधार ला रहा है।

Categories