खास खबर

जरूरतमंद आदिवासी क्षेत्रो में स्वेटर, कम्बल वितरण किये

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही पिंडवाड़ा तहसील के ग्राम शिवगढ के बाहुल्य क्षेत्र पेलावास के राजकीय उच्च बालिका विद्यालय एवं आसपास के विद्यालयों में आदिवासी विद्यार्थियो के लिए सर्दी से बचाव के लिए कम्बल, स्वेटर एवं खाद्य सामग्री वितरण की गई।

यह ऊनी वस्त्र प्रयास सेवा संस्थान, नागरिक सुरक्षा बल, वेप्स मंडल पिण्डवाडा, सुरी प्रेम जीव रक्षा केन्द्र संस्थान परलाई एवं पीपल फाॅर एनिमल्स के तत्वावधान में करीबन 400 स्वेटर, कम्बल, चप्पल एवं खाद्य सामग्री वितरण करने के साथ सिलिकोसिस व थैलेसीमिया बीमारी से ग्रसित बच्चो के अभिभावको को भी सहायता प्रदान की गई।

इस अवसर पर पीएफए के सचिव अमित दियोल, शांतिलाल माली, धीरज माली, सुनिल गुप्ता, वेप्स मंडल के कार्यकर्ता, नागरिक सुरक्षा बल के कार्यकर्ता भंवरलाल, मोहनलाल आर माली, अशोक माली, जयंतिलाल, राजेन्द्रसिंह, किशोर माली, प्रयास सेवा संस्थान के नितेश रावल, अंकुर रावल, किशनसिंह, भरत प्रजापत, अंजु मेघवाल, विद्यालय के अध्यापक मेधाराम, रमण रावल आदि सदस्यो ने उपस्थित रहकर दिनभर सेवा दी।

Categories