शिक्षा

बोर्ड परीक्षा मार्गदर्शन आवासीय शिविर में माली समाज के 200 छात्र ले रहे भाग, सम्मान समारोह 30 को होगा

महात्मा ज्योतिबा फुले शिक्षण संस्थान सुमेरपुर एवं माली समाज गोड़वाल मारवाड़ युवा संस्थान सादड़ी के संयुक्त तत्वाधान में कोलीवाड़ा गांव के समीप स्थित संस्थान के भवन में आयोजित बोर्ड परीक्षा मार्गदर्शन आवासीय शिविर के दूसरे दिन विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा की सफलता के गुर सिखाए। शिविर के समापन पर 30 दिसंबर सुबह 10 बजे साधु-संतों के सानिध्य में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन होगा। 

शिविर के उद्घाटन समारोह में बीएपीएफ स्वामी नारायण संस्थान जयपुर के परमस्वामी ने प्रवचन दिए, जिसमें छात्र-छात्राओं को स्मरण शक्तिवृद्धि व आत्मविश्वास के साथ शिविर में दिए जाने वाले प्रशिक्षण और मार्गदर्शन को ग्रहण करने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने व्यक्तिगत विकास, खेलकूद, संस्कार, एकाग्रता व रचनात्मक कार्य पर भी जोर दिया। इसके पहले सुबह पतंजलि योग संस्थान के वेद प्रकाश आर्य ने सभी शिविरार्थियों को योगाभ्यास करवाया एवं व्यायाम से होने वाले फायदों के बारे में जानकारी दी। महात्मा ज्योतिबा फुले शिक्षण संस्थान के महासचिव रमेश कुमार परिहार ने बताया कि आवासीय शिविर में कक्षा 10वीं व 12वीं बोर्ड के करीब 200 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे है। शिविर में बोर्ड परीक्षा विषय विशेषज्ञों की ओर से उपचारात्मक एवं निदानात्मक शिक्षण करवाया गया। साथ ही कैरियर गाइडेंस व प्रतियोगिता का आयोजन भी किया। समारोह में संस्थान के संरक्षक शंकरलाल गहलोत, मुख्य संरक्षक मोतीलाल सांखला, अध्यक्ष मांगीलाल परिहार, सचिव महेंद्र गहलोत, खुशवंत परमार, मोहनलाल सोलंकी, कोषाध्यक्ष रतनलाल गहलोत, प्रचार मंत्री राजाराम माली, कृष्ण कुमार परमार, चंपालाल सोलंकी, रमेश कुमार सोजत, श्याम सुंदर व्यास समेत कई लोग मौजूद थे। 

सुबह 10 बजे साधु-संतों के सानिध्य में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन होगा 

 

शिवगंज. बोर्ड परीक्षा मार्गदर्शन के लिए आवासीय शिविर का आयोजन किया गया। 

शिविर में इन्होंने दिया प्रशिक्षण 

आवासीय शिविर में आर्ट ऑफ लिविंग की प्रशिक्षक अपूर्वा व्यास ने जीवन जीने की कला सिखाई एवं आत्म विश्वास, एकाग्रता, सजगता और कौशल संवर्धन के लिए पूर्ण प्रामाणिक वैज्ञानिक पद्धति के माध्यम से प्रशिक्षित किया। बीएपीएस सत्संग के योगी प्रेम स्वामी ने विद्यार्थियों को चरित्र निर्माण, राष्ट्र प्रेम,नशा मुक्ति का संदेश दिया। संस्थान के संरक्षक विजयसिंह माली ने ज्योतिबा फूले के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। शिविर में रंजू झा, जयंतीलाल जानीवाल, शांतिलाल देवड़ा ने हिंदी, डॉ. पीआर परिहार ने गणित, गिरीश शर्मा, दीपेंद्र ने अंग्रेजी, गोपाल देवड़ा ने राजनीति विज्ञान, गिरधारीलाल देवड़ा ने भूगोल, योगेश शर्मा व सौरभ शर्मा ने विज्ञान विषय पर मार्गदर्शन दिया। 

समारोह में ये होंगे अतिथि 

प्रतिभा सम्मान समारोह में वित्त विभाग के शासन सचिव डॉ. पृथ्वीराज सांखला, जैतारण विधायक अविनाश गहलोत, चेन्नई माली समाज अध्यक्ष शिवलाल गहलोत, समाज सेवी विरदीचंद देवड़ा कैलाशनगर, गंगाराम गहलोत अहमदाबाद, चंपालाल परिहार, रघुभाई देवड़ा, हजारीमल, मेघाराम परिहार, मोहन गहलोत, शंकरलाल टोरसो, रतनलाल टांक, शैलेंद्र देवड़ा, गिरीश सांखला जोधपुर मुख्य अतिथि होंगे। 

समारोह में इनका रहेगा सहयोग 

शिविर एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में दानदाता जीवराज गहलोत, नरेंद्र कुमार, प्रकाश कुमार देवड़ा, मोतीलाल कच्छवाह, रतनलाल परिहार, मदनलाल गहलोत, बस्तीमल परमार, धीरज सांखला सुमेरपुर,रमेश कुमार परिहार पोमावा, गुलाबराम बलवना, घीसूलाल परमार, खुशवंत परमार, रामलाल देवड़ा, रमेश कुमार सादड़ी, राजूभाई परिहार शिवगंज, नैनूदेवी सुमेरपुर की ओर से विभिन्न व्यवस्थाओं में विशेष सहयोग मिल रहा है। 

Categories