खास खबर

प्रशिक्षण शिविरों के नवाचारों का उपयोग आंगनवाडी केन्द्रों पर हो

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

राजकीय बालिका उच्च विद्यालय सिरोही में मेन्टोर टीचर व आंगनवाडी कार्यकर्ता का दो दिवसीय शिविर सम्पन्न हुआ ।सह शिविर प्रभारी राव गोपालसिंह पोसालिया के अनुसार समापन समारोह में सीबीईओ भबूतमल मेघवाल ,एसीबीईओ आनंदराज आर्य व प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री का आथित्य रहा।

सीबीईओ भबूतमल मेघवाल ने अपने उद्बोधन में बताया कि शैक्षिक नवाचारो व योजनाओं की बेहतर क्रियान्वयन हेतु प्रशिक्षण आयोजित होते हैं ।इस प्रशिक्षण शिविर का उपयोग मेन्टोर टीचर व आंगनवाडी कार्यकर्ता आंगनवाडी केन्द्रों करें।

पूर्व प्राथमिक स्तर के बालक बालिकाओं को बेहतर समन्वय से केन्द्र पर कार्य करने के गुर सिखाये । एसीबीईओ आनन्दराज आर्य ने मेन्टोर टीचर अधिकांश महिला व आंगनवाडी कार्यकर्ता सभी महिलाएँ ही हैं । नन्हे मुन्ने बालकों को मातृत्व भाव से सीखना व सीखाना ही इस प्रशिक्षण का उद्देश्य हैं ।समारोह में आर पी सुनिल गुप्ता , केआरपी शिक्षा विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग से निशा पुरोहित , अंजली बाफना , मंजुला खत्री , उत्तमसिंह रहे । संभागी श्रीमती पूजा पेमावत, नारायणसिंह देवडा , सुरेन्द्रसिंह , दलपतसिंह , संतोष कंवर , भारती डाबी , अलका कोटेसा ने भी प्रशिक्षण के अनुभव साझा किये ।

Categories