खास खबर

टीडी का हमला सिरोही जिले में प्रयास में लगे प्रशासन और समाज सेवी संस्था

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

शनिवार शाम टिड्डी दल का सिरोही नगर पे हमला, जिला प्रशाशन एलर्ट रात्रि से टीड्ड़ी दल को खेदड़ने चौकस प्रबन्ध, विधायक समाराम गरासिया का आरोप जिला प्रशाशन ढिलाई न बरतें, करोड़ो की फसल चट

सिरोही नापाक देस पाकिस्तान से राजस्थान के किसानों की फसलें चट करने 1954 में आया टीड्ड़ी दल 66 साल बाद गत सप्ताह से पिंडवाड़ा ग्रामीण ,के मुरी राजपुरा,जूना सानवाड़ा,झाडोली,ऊंदरा आदि गांवों के किसानों की करोड़ो की फसल चट कर राजपुरा पहुचा

इस दौरान जिला कलेक्टर,विधायक समाराम गरासिया,पिंडवाड़ा तहसीलदार कल्पेश जैन,विकास अधिकारी हनुवीर सिंह विश्नोई टीड्ड़ी पड़ाव स्थल राजपुरा पहुचे ओर वहां हालात का जायजा लिया और टिड्डियों को हटाने में पेड़ो की टहनियों ,कटीली झाड़ियों,ओर फसलों से स्प्रे छिड़काव,फायर ब्रिगेड, पानी के टेंकरो से 40 फीसदी टिड्डियों को मार गिराया शाम चार बजे शनिवार को टीड्ड़ी दल असंख्य तादाद में बाहरी घाटा से सिरोही नगर में पहुचा ओर नर्सरी, रुपाखान रोड, ब्रम्हपुरी,राजमाता धर्मशाला आशापुरा टेकरी,अर्बुदा गौशाला, कालकाजी तालाब पे एक घंटे तक अपना टारगेट फिक्स कर लेंडिंग के लिए मंडराता रहा ।

इस दरम्यान किसानो के साथ जिला प्रशाशन भी चौकस हो गया।किसान कालकाजी तालाब नर्सरी अर्बुदा गोशाला,टांकरिया,आशापुरा टेकरी के इर्द गिर्द आये हुए कृषि कुओं पर थाली ढोल बजाने लगे लेकिन टीड्ड़ी दल अपना आस पास डाल चुका था।

उप निदेशक कृषि एवम पदेन परियोजना निदेशक आत्मा डॉ प्रकाश गुप्ता ने रात में ही टिड्डियों के खात्मे के लिए ऑपरेशन शुरू कर दिया था ओर आज सवेरे जिला कलेक्टर सुरेंद्र कुमार सोलंकी,एसडीएम हँसमुख कुमार,तहसीलदार प्रशासनिक ओर कृषि विभाग अधिकारी और टीड्ड़ी मार दस्ता भी प्रभावित क्षेत्र में पहुचा ओर करीब दस टेक्टर कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव धुंआ पानी की बौछार कर टीड्ड़ी दल को खदेड़ने ओर मारने में अच्छी सफलता हासिल की ओर आत्मा निदेशक डॉ गुप्ता ने कहा कि दो दिन में टिड्डियों का खात्मा कर दिया जाएगा।

किसानों को ज्यादा नुकसान नही हुआ लेकिन जो खेत कुएं जहाँ कोई नही था उंन्हे अवश्य नुकसान हुआ।जिला कलेक्टर सुरेंद्र कुमार सोलंकी लगातार सप्ताह भर से टिड्डियों के हमले से हो रहे नुकसान पर बराबर नजर रख रहे है।उन्होंने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों से टिड्डियों को तुरन्त खदेड़ा है।

आज भी सिरोहि में 6 बजे से ऑपरेशन शुरू कर 70 फीसदी टिड्डियों को मार दिया है या खदेड़ दिया है और दो दिन में हालात काबू में होंगे।आबू पिंडवाड़ा विधायक समाराम गरासिया ने टिड्डियों के हमले के दौरान जिला प्रशाशन की व्यवस्था को ना काफी बताया।

Categories