खास खबर

सामुदायिक बालसभा खेतलाजी मंदिर सिरोही में सम्पन्न

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्टिंग हरीश दवे

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही ने सामुदायिक बालसभा का आयोजन खेतलाजी मंदिर माली समाज धर्मशाला रोड पर किया।

प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री व बालसभा प्रभारी राव गोपालसिंह पोसालिया के अनुसार अथिति व निरीक्षण उपखण्ड अधिकारी सिरोही हंसमुख कुमार व पार्षद श्रीमती बालिका देवी ने मां सरस्वती की तस्वीर पर पुष्पाहार करके बालसभा की शुरुआत की ।रचनात्मक कौशल की गतिविधियों का आयोजन श्रीमती इन्द्रा खत्री,अनिता चव्हाण , वर्षा त्रिवेदी ने करवाया।

गतिविधि में बालिकाओं ने हमारे संविधान में वर्णित प्रस्तावना , मौलिक अधिकारों , मौलिक कर्तव्यों को दर्शाने वाली प्रतियोगिता के तहत चार्ट बनाकर ,प्रदर्शित किये।

अभिव्यक्ति कौशल में स्वाधीनता सेनानियों और भारत के बारे में दृष्टिकोण पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।महात्मा गांधी , पंडित जवाहर लाल नेहरु , डां.भीमराव अम्बेडकर के जीवन पर कथा वाचन किया गया ।सविता कुमारी कक्षा बारहवीं ई व अल्पा कुमारी मीणा कक्षा बारहवीं अ ने विचार व्यक्त किये ।इसका आयोजन ललिता देवन्दा , प्रतिभा आर्य , शर्मिला डाबी के मार्गदर्शन में किया।

आलोचनात्मक चिंतन विक्रम साराभाई मिशन पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन विक्रमादित्य , शीतल कुमार व महेन्द्र कुमार प्रजापत ने किया ।वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक सुश्री हेमलता रावल ने विभिन्न खेल टीमों के सदस्यों का परिचय देकर इस सत्र की उपलब्धियों की चर्चा की ।सभा को उपखण्ड अधिकारी हंसमुख कुमार , गोपीलाल मेघवाल पूर्व पार्षद ने सम्बोधित किया ।विजेताओं को पुरुस्कृत किया ।कार्यक्रम मे तारादेवी , बबली देवी , रीना कोटेसा , कल्पना चौहान , जया दवे , ममता कोठारी ,सोनल राठौड़ , राम प्रसाद देवन्दा, गौरव सुथार , राजेश कुमार सोनी उपस्थित रहे।

मंच संचालन राव गोपालसिंह व ने किया । बालसभा प्रभारी राव गोपालसिंह व प्रधानाचार्य हीराखत्री ने सबका आभार जताया ।

Categories