खास खबर

रक्तदान कर बालक को जीवनदान दे अपना जन्मदिन मनाया।

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

क्षेत्र में मानव सेवा को समर्पित श्री साँइनाथ सेवा संस्थान जो आपातकालीन परिस्थितियों में रक्त की जरूरत के समय हर वक्त पीड़ितों के लिए मसीहा बन रही है।

संस्था के अध्यक्ष विजय त्रिवेदी ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर रक्त की कमी से ग्रसित पीलिया रोग में रोहिडा निवासी पाँच वर्षीय बालक भीकाराम पुत्र लालाराम गरासिया को सूचना मिलते ही तुरंत पहुंच अपना बी पॉजिटिव रक्त देकर बालक को अन्यत्र रेफर होने के संकट को दूर कर उसकी जान बचाई।

बालक के शरीर में केवल 4 पॉइंट हिमोग्लोबिन शेष रह गया था। गरीब परिवार में माता-पिता के अलावा कोई साथ नहीं था व पिता में भी हिमोग्लोबिन की कमी थी।
बालक को अभी दो और यूनिट की जरूरत रहेगी जो संस्था द्वारा समय पर उपलब्ध कराया जाएगा।

एक अन्य केस में संस्था से जुड़े महेंद्र माली ने अपना ए पॉजिटिव रक्त डिलीवरी केस में फति देवी गरासिया निवासी गांव वरली को दे डिलीवरी सफल करा जच्चा-बच्चा को जीवनदान दिया।

विजय त्रिवेदी ने बताया कि वे स्वयं हर 3 माह से रक्तदान करते हैं और अन्य युवाओं को भी इस सबसे बड़े महादान के लिए प्रेरित करते हैं ताकि कोई मरीज रक्त के अभाव में बाहर रेफर ना होवे व समय रहते उसका सफल उपचार संभव हो सके।

Categories