खास खबर

देश में राष्ट्र सर्वोपरि की भावना जरूरी

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्टिंग हरीश दवे

जो समस्याएं हैं वो वोट बैंक की राजनीति और तुष्टीकरण के कारण: श्यामसिंह

सिरोही केंद्र सरकार द्वारा पारित नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक श्यामसिंह ने कहा कि जिन लोगों ने सालों तक पीड़ा झेली, विस्थापितो ने दुख को भुगता है

उनके इस दर्द को सभी को अब समझने की जरूरत है लेकिन हमारे देश के कुछ लोग व राजनीतिक दल वोट बैंक की राजनीति के चलते नागरिकता कानून का विरोध कर रहे हैं।

प्रचारक ने बताया कि इस कानून से देश समृद्ध व मजबूत बनेगा।
श्यामसिंह ने अपने ओजस्वी स्वर में कहा कि केंद्र की मोदी सरकार को पूरी  दृढ़ता हौसलों से इस प्रकार के महत्वपूर्ण फैसले लेने की जरूरत है

इस सरकार के साथ बहुसंख्यक वर्ग व देश की जनता का अपार समर्थन साथ है। विरोधियों पर कड़ा प्रहार कर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का जो थोड़े बहुत लोग विरोध कर रहे हैं उससे विचलित होने की जरूरत नहीं है कई लोगों की दुकानदारी उठ रही है इसलिए वह तिलमिला रहे हैं

उसकी फिक्र किए बिना केंद्र सरकार को इसी प्रकार आगे बढ़ते की जरूरत है। प्रचारक ने कहा कि आज देश में जबरदस्त जागरूकता आई है

और जनमानस स्वयं खड़ा हो गया है इस देश के स्वाभिमान को जगाने के लिए समय-समय पर कई महापुरुषों ने इस धरती पर जन्म लिया है इतिहास में वर्णन है कि पन्नाधाय, महाराणा प्रताप, गुरु गोविंदसिंह, भगतसिंह, आजाद इस राष्ट्र धर्म के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करके अपने प्राणों की आहुति दी है। श्यामसिंह ने इस मौके पर गीत की पंक्तियां गुनगुनाते हुए कहा

कि ष्कदम बढ़ गया है कभी न रुकेगा लिया हाथ में ध्वज, कभी न झुकेगा निडर है सभी हम, सर पर हमारे वरदहस्त, गगन में लहरता झंडा हमारा...ष् सुनाई तो लोगो ने भरपूर तालियां बजाकर वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे लगाए।

सभा को संबोधित करते हुए संत तीर्थगिरी महाराज ने कहा कि आज हम सरकार की बेहतरीन व श्रेष्ठ कार्य व निर्णय के समर्थन में एकत्रित होकर प्रधानमंत्री का समर्थन करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करने आए हैं जनता में जबरदस्त खुशी की लहर है  और उत्साह है

सरकार ने विस्थापितों व हिंदू समाज की आवाज को सुना है जिसे यह हिन्दू समाज हमेशा याद रखेगा। इसी प्रकार पूर्व मंत्री ओटाराम देवासी ने कहा कि यह समय उन लोगों व दल की पहचान करने का है जो राष्ट्रवाद का विरोध करते हैं।

भाजपा जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित ने कहा कि आज की इस रैली में उमड़े लोग बिल का समर्थन करने आए हैं पूरे सिरोही जिले में मोदी सरकार की नीतियों कार्यों को लेकर जनता में जोश है। जिला प्रमुख पायल परसरामपुरिया ने कहा कि पूरा देश मोदी के साथ है कानून का विरोध करने वाले लोगों को एक्ट के बारे में कोई पता नहीं है उन्हें बरगलाया गया है। पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष लुंबाराम चौधरी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रक्षा भंडारी, एबीवीपी के गोपाल माली, बलवंत देवासी, पार्षद सुरेश सगरवंशी, भाजयुमो हेमंत पुरोहित, व्यवसाई भरत माली, विद्या भारती के लखाराम, सुखदेव चारण, आदि कई

वक्ताओं ने नागरिकता कानून को लेकर लोगों से अफवाहों से बचने की अपील करते हुए इसका समर्थन करने का आवाहन किया। वक्ताओं ने इस एक्ट के बारे में सच और झूठ से भी अवगत करवाया। सभा का संचालन राकेश पुरोहित एवं कार्तिकेय शर्मा ने किया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में काव्य गीत प्रस्तुत करते हुए गीत ष्केसरी बाना सजाए वीर का श्रंृगार कर ले चले हम राष्ट्र भवन से पार कर...ष् गाकर अपने जोश का इजहार किया।

Categories