खास खबर

लघु नाटक से बालिका समानता का दिया संदेश

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्टिंग हरीश दवे

सिरोही इमानुएल मिशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिरोही में सुबह प्रार्थना सभा में मैनेजर फिलिप्स साम एवं प्रधानाचार्य टॉम पी साम की उपस्थिति में कक्षा 9वीं B द्वारा कक्षा अध्यापिका भव्या राठौड़ की देखरेख में छात्र छात्राओं ने लघु नाट्य प्रस्तुत किया।

जिसमें बालक बालिकाओं ने संदेश दिया कि देश की बहन, बालिका को समान शिक्षा का अधिकार है।

प्रत्येक बालिका को शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए जिससे आने वाले समय में देश का भविष्य निर्माण हो सके।

नाटक में बताया कि एक बालिका को शिक्षित करने से पूरा परिवार शिक्षित होता है और एक बालिका शिक्षित होने पर लड़के के समान सारे कार्य कर सकती हैं, जो समाज में बालिकाओं को कार्य नहीं करने दिया जाता।

कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

उक्त जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी विजय प्रकाश वैष्णव ने दी।

Categories