खास खबर

सफाई व्यवस्था में कोताही बर्दाश्त नहीं होगी : महेंद्र मेवाड़ा

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सफाई व्यवस्था तंत्र में सुधार और बदलाव लाने को लेकर कर्मचारियों की ली बैठक

सिरोही नगर को स्वच्छ और हरा भरा बनाना,सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त करना,अनेक वार्डो में कटीली झाड़ियों की भरमार,चौराहो अटा पटा कचरा ओर मलबा शहर की सफाई व्यवस्था पर कलंक है।

जिसे अब कतई बर्दाश्त नही किया जायेगा।नव निर्वाचित सभापति महेंद्र मेवाडा ने उप सभापति ओर पार्षदो के साथ सफाई निरीक्षक, सफाई ठेकेदार ओर जमादारो के साथ मौजूदा सफाई व्यवस्था तंत्र में सुधार और बदलाव लाने को लेकर सफाई निरीक्षकों को आवश्यक निर्देश दिए और सभी वार्ड के पार्षदो द्वारा बताई समस्या और सुझावों का जन हित मे पालन करे।

 उन्होंने कहा कि हर वार्ड में नालियों में फॉगिंग,डीडीटी पाउडर का छिड़काव नगर के सभी चौराहों पे कचरा मलबा कटीली झाड़िया टीम बना कर दुरुस्त करें।सफाई ठेका व्यवस्था में जो खामियां है।उसे नियमित सफाई कर्मियों पे अनिरुद्ध सिंह और सफाई ठेकेदार की सफाई व्यवस्था पर एसआई प्रवीण माली को सुचारु मोनेटरिंग के निर्देश दिए।।

बैठक में उप सभापति जितेंद्र सिंघी ने ठेकेदार,जमादार ओर एसआई को सख्त हिदायत दी कि पुराने ढर्रे को बदले।जनता ने कोंग्रेस का बोर्ड बनाया है हमे जनता के विश्वास पर खरा उतरना है और सिरोही को साफ सुथरा ओर स्वच्छ बनाना है।उन्होने नालियों में डीडीटी पाउडर छिड़काव ओर मच्छरों से निजात दिलाने फोगिग मशीन से धुंए के छिड़काव के तुरंत प्रभाव की बात कही।कोंग्रेसी पार्षद माहरूफ़ कुरैशी ने अपने पांच साल के बोर्ड में सफाई व्यवस्था और सफाई ठेका व्यवस्था पर बैठक में जम कर बरसे ओर ठेका व्यवस्था भंग कर वार्ड वाइज ठेका सिस्टम से सफाई व्यवस्था पर सुझाव रखा।

ओर कहा कि घर घर कचरा संग्रहण में ठेकेदार लापरवाही बरतते है।तथा डीडीटी पाउडर और फॉगिंग मशीन का इस्तेमाल सरकारी अधिकारी ऑफिसों में किया जाता है।आम आदमी का जीवन प्रदूषण में प्रभावित होता है।एक बार ही फोगिग मशीन से धुंए का छिड़काव हुआ।उन्होंने नालियों के लिए अलग ठेका व्यवस्था पर भी सुझाव दिए।जिस पर सभापति महेंन्द्र मेवाडा ओर उप सभापति जितेंद्र सिंघी ने कहा कि यह बैठक हमारे कार्मिकों ओर ठेकेदार से मौजूदा सिस्टम में कैसे सफाई योजना में सुधार और बदलाव हो उस को लेकर हुई।अभी आगामी बोर्ड की बैठक में सफाई व्यवस्था और सिंगल यूज पॉलीथिन पे रोक ओर पार्को के सौंदर्यीकरण की एजेंडे में प्राथमिकता रहेगी।

।सभापति ने दोनों एसआई ओर जमादारों से भी उन्हे असुविधा बाबत पूछने पर जमादारों ने कहा कि हमारे पास संसाधनों की कमी है जिस पर दोनो एसआई को उंन्हे कुल्हाड़ी गेती फावड़ा जो चाहिए उपलब्ध करवाने की बात कही।।बैठक के समापन के बाद महेन्द मेवाडा ने कहा कि देवनगरी को सुंदर और हरा भरा बनाना हम सब का संकल्प है महात्मा गांधी के 150 वे जन्म जयंती वर्ष में हम सिरोही नगर परीषद क्षेत्र को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बना के रहेंगे।जिसमे जनता का सहयोग भी अपेक्षित होगा।नगर परिषद प्रशाशन नगर की सफाई व्यवस्था चाक चौबंद करेगा।

Categories