खास खबर

भारतीय नागरिकता प्रदान करने के लिए 4 दिसम्बर को विशेष शिविर विफल

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

मंडार आये सेकड़ो नर नारी नागरिकता को तरसे, कोन सुने फरियाद? शरणार्थी सुबह से सरूप विलास में डटे हुए।

सिरोही गृह विभाग द्धारा सिरोही जिले में निवास कर रहें अफगानिस्तान, बांग्लादेश एवं पाकिस्तान के अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों को भारतीय नागरिकता प्रदान करने के लिए 4 दिसम्बर को विशेष शिविर कलक्टर कार्यालय सिरोही में आयोजित करने का प्रेस नोट पीआरओ कार्यालय सिरोही से जारी हुआ

जिसमें जिला कलक्टर सुरेन्द्र कुमार सोलंकी ने बताया कि शिविर में प्राप्त होने वाले आवदेनों की मौके पर ही जांच कर एवं पूर्व में आवेदित आवेदनों की कमियों की पूर्ति कराने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक को पर्याप्त कार्मिकों की नियुक्ति के लिए लिखा है, उन्होंने यह भी लिखा है कि इस शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार किए जाए।

जिले में 07 वर्ष से अधिक अवधि से निवास कर रहें, जिन्होंने भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन नहीं किया है, उन्हें आॅनलाईन आवेदन करने एवं मय दस्तावेजों के हार्ड कापी शिविर तिथि से पूर्व इस कार्यालय में जमा कराने के लिए थाना स्तर से सूचित करें।लेकिन मंडार में 19 साल से नागरिकता को तरसते इन हिन्दू विस्थापित शरणार्थियों की सुनवाई शिविर लगाने की घोषणा के बाद शिविर नही लगने से कोंन सुनेगा।

नागरिकता पा चुके विस्थापित भारतीय ओर शरणार्थियों ने अपना दुखड़ा कुछ यूं सुनाया। अभी चार बजे समाचार लिखे जाने तक शरणार्थी नागरिकता प्राप्त करने कलेक्टर साहेब को गुहार लगाने बाल बच्चो के साथ सरूप विलास की ठंडी घास में बैठे हुए है।हिन्दू वेव के जिला संयोजक ने भरोसा दिलाया कि आप जिला कलेक्टर से बात कीजिये विधायक जगसी राम कोली को भी इस बाबत विधिवत कार्रवाई करनी चाहिए और विधायक संयम लोढा को भी 19 साल से नागरिकता को भटक रहे इन पाक विस्थापित हिन्दुओ को विधिवत नागरिक्ट्स मिल सके

इस बाबत पहल करनी और गृह मंत्रालय के निर्देशों पे शिविर लगने की सूचना के बाद शिविर नही लगने की घटना को इन शरणार्थियों के हितों पे कुठाराघात बताया जिला प्रशाशन को इनकी संमस्या का समाधान त्वरित गति से करना चाहिए।

Categories