खास खबर

श्रमदान से देवेश्वर उद्यान ने पाया नूतन स्वरूप।

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

श्री साँईनाथ सेवा संस्थान द्वारा स्वच्छ सिरोही हरियाला सिरोही अभियान में पुराना बस स्टैंडम स्थित श्री देवेश्वर महादेव मंदिर एवं तालाब के बीचो बीच लगभग ६००० वर्ग फुट के मैदानी भाग को उद्यान में तब्दील करने हेतु संस्था के श्रमविरो द्वारा चौथे चरण में श्रमदान हुआ।

झाड़ियाँ, कटीली झाड़ियां एवं आंकड़ों की कटाई, सड़ा-गला कचरा एवं जहां-तहां बिखरी पूजन सामग्री का एकत्रीकरण एवं साथ ही सूखे पत्ते एवं झाँड़ियों को जला उनका निस्तारण कर लगभग डेढ़ र्टौला कचरा बाहर निकाला गया।

सेवा के इस पुनीत कर्म में विजय त्रिवेदी, युवराज सिंह, मनीष सगरवंशी, पंकज वैष्णव, मो. अजरुदीन, मनीष लखानी, जितेंद्र प्रजापत, पंकज जाला, मो.अयूब, कमल पंजाबी, उत्तम सगरवंशी आदि का योगदान रहा।

संस्था अध्यक्ष ने बताया कि तालाब की समीपता से मैदान के इस बड़े भाग को उद्यान के रूप में तब्दील करते हुए आगे यहा वृक्षारोपण किया जाएगा जिससे कि परिंदों को आहार मिलने के साथ ही मंदिर में आए दर्शनारथि भी स्वच्छ प्राणवायु ले योग व्यायाम कर स्वास्थ्य लाभ ले सकेंगे

Categories