खास खबर

फिर दिखा विधायक संयम लोढ़ा का जलवा 40 साल बाद नगर परिषद कांग्रेस के साथ

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

जनता के आशीर्वाद से बना कोंग्रेस का बोर्ड, में सदैव सिरोही नगर के विकास प्रतिबद्ध : सभापति महेंद्र मेवाडा।

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही सभापति की घोषणा के बाद विधायक संयम लोढा के नेतृत्व में सभापति मन्नू मेवाडा ओर विजयी पार्षदो ने निकाला विजय जुलूस जगह जगह जनता व समर्थकों ने पहिनाई विजय माला किया स्वागत

सिरोही नगर परिषद के सभागार में हुए सभापति पद के चुनावों में सिरोही में कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी महेंद्र मेवाड़ा को रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम सिरोही हसमुख कुमार ने सभापति निर्वाचित घोषित किया।
मेवाडा को 26 मत मिले वहीँ भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी अरुण ओझा को 9 मत मिले।

प्रातः साढ़े आठ बजे से नगर परिषद सभापति चुनावों को लेकर जिला एवम पुलिस प्रशाशन ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए सिरोही नगर परिषद परिसर में पर्याप्त पुलिस बल तैनात करके बेरिकेटिंग की गई कर दी गई।

अपरान्ह 12 बजे कांग्रेस के प्रत्याशी और पार्षद नगर परिषद में पहुचे । 11.25 बजे भाजपा नगर अध्यक्ष महिपाल सिंह चारण के साथ पार्षद गोपाल माली, गीता पुरोहित, मनिदेवी और हन्जा देवी मतदान के लिये पहुंची। पौने बारह बजे तक प्रवीण राठौड़ को छोडकर भाजपा के सभी पार्षदों ने मतदान कर दिया था। ठीक 12 बजे विधायक संयम लोढ़ा के साथ कांग्रेस प्रत्याशी महेंन्द्र मेवाड़ा कांग्रेस के 21 पार्षदों और 4 निर्दलीयों के साथ मतदान करने नगर परिषद पहुंचे। सबसे अंत में 12.30 बजे भाजपा पार्षद प्रवीण राठौड़ ने मतदान किया।

सिरोही नगर परिषद में मतदान करने पहुंचे भाजपा के पार्षद 4 निर्दलीयों समेत सभी पार्षदों के मतदान के बाद रिटरनिंग अधिकारी हंसमुख कुमार ने परिणाम घोषित किया।

सिरोही नगर परिषद में कांग्रेस के 22, भाजपा के 9 और 4 निर्दलीय पार्षद जीते थे। चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद नव निर्वाचित सभापति महेंद्र मेवाडा ने पद और गोपनीयता ओर सिरोही नगर को स्वच्छ रखने की शपथ ली।विधायक संयम लोढा ओर सभापति महेंन्द्र मेवाडा ने जीत को सिरोही की जनता को समर्पित किया जिन्होंने कोंग्रेस पार्टी पे भरोसा जता विशाल बहुमत दिया।उन्होंने मतदाताओ ओर कार्यकर्ताओ ओर समर्थकों को भी आभार जताया।विधायक संयम लोढा ओर महेंद्र मेवाडा जब नगर परिषद के गेट तक पहुचते उससे पहले उत्साहित कार्यकर्ता और समर्थक संयम लोढा जिंदाबाद,महेंद्र मेवाडा जिंदाबाद के नारे लगाते पुष्प हार पहिनाने लगे और विधायक लोढा को कार्यकर्ताओ ने सिर पे बिठा विजयी रथ तक ले के गए जहां सभापति महेंद्र मेवाडा,जीतू सिंघी,जितेंद्र ऐरन,अखिलेश मोदी,ज्योति तोलानी,ईश्वर सिंह धनपत सिंह राठौड़,अनिता राठौड़,सुधांशु गौड़ इत्यादि कोंग्रेसी ओर निर्दलीय पार्षद शहर के प्रमुख मार्गों से बाजे गाजे के साथ निकले जनता का अभिवादन स्वीकार कर आभार जताया।

विजय जुलूस के दौरान थानाधिकारी बुद्धाराम विश्नोई,पुलिस जाब्ते के साथ सुरक्षा प्रबन्धों पे नजर रखे हुए थे।हिन्दू वेव के जिला संयोजक हरीश दवे ने विधायक संयम लोढा ओर सभापति ओर सभी 35 पार्षदो को जीत की मुबारक बाद दी और भरोसा जताया कि यह बोर्ड सिरोही के विकास में मजबूती से काम करेगा।

उन्होंने भाजपा को करारी हार पे आत्ममंथन ओर संगठन को धरातल से मजबूत करने की बात कही

Categories