खास खबर

40 साल बाद नगर परिषद में होगा कांग्रेस का कब्जा आज अपना बहुमत साबित करेंगे कांग्रेस के मन्नू मेवाड़ा

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

लोढ़ा की गूगली में भाजपाई धराशायी
40 साल बाद नगर परिषद में होगा कांग्रेस का कब्जा

रिपोर्ट हरीश दवे

देवनगरी कि देवधरा सिरोही नगर परिषद, ओर शिवंगज नगर पालिका पूर्णतया भाजपा और कोंग्रेस मुक्त कर भोपाजी को मुंडारा बिठा भले भाजपा में सेंधमारी कर भाजपा संगठन के बाजार वाद ओर नमो लहर पे सवार तमाम भावी विधायक और सभापती के दावेदारो को नेस्तनाबूद कर भाजपा वोट से जीते निर्दलीय विधायक संयम लोढा ने भाजपा जिला संगठन को रौंद के 40 साल बाद सीएम अशोक गहलोत को सिरोही शिवंगज के नगर निकायों में संयम ताकत दिखा विधायक संयम लोढा ने जनरल सीट सांसद ओबीसी,ओर जनरल सीट पे ओबीसी को सिरोही नगर परिषद में महेंद्र मेवाडा,ओर शिवंगज वजिंगराम घांची को अध्यक्ष बनाने की सफल रणनीति रच अनेक ब्राम्हण ओर राजपूत जनरल भाजपा नेताओं के विधायक अरमानों को कुचल दिया है।

आज कोई संशय नही की आज नगर परिषद सभापति के चुनाव एक औपचारिकता है जिसमे भाजपा प्रत्याशी अरुण ओझा अपने दल के 9 मत जुटा निर्दलीय वोटो को पा सके तो आश्चर्य होगा ।बाकी कोंग्रेस से सभापति पद पर महेंद्र मेवाडा की निर्वाचन प्रक्रिया के बाद घोषणा ही बाकी है।

कोंग्रेस पार्टी और उनके समर्थकों ने विजय जुलुश आतिश बाजी की भव्य तैयारिया की है।संयम समर्थक कोंग्रेसियो का कहना है कि 40 साल भाजपा के बोर्ड़ सिरोही नगर की तबाही के ज़िम्मेदार जिन्होंने भरस्टाचार के सिवाय कुछ नही किया।।

उल्लेखनीय है की जब भाजपा का बोर्ड पहली बार सिरोहि में बना तब 9 वार्ड थे।और राजस्थान की पहली महिला चेयरमेन सिरोहो भाजपा से श्रीमती तारा भंडारी बनी।उनके अंतिम कार्यकाल में झोप बुझ नालो पर टांकरिया बस्ती में आवासीय विस्तार के साथ कब्जों का दौर प्रारंभ हुआ भाजपा की पूर्व पालिकाध्यक्ष के जमाने मे मास्टर प्लान की धज्जियां उड़ा ग्रीन बेल्ट में अवैध निर्माण से पालिका को करोड़ो का राजस्व नुकसान ओर भूमाफिया सिरोही नगर पालिका जमीन हड़पने के काम मे लिप्त हुये इस कालखंड में पूर्व विधायक तारा भंडारी को भाजपा ने हराया ओर विधायक ओर सांसद के दावेदार मुकेश मोदी भाजपा के पैरेलल संगठन के रूप में चले और उनके भाई वीरेंद्र मोदी और सहकारी बैंक कार्मिक सुखदेव आर्य को चेयरमेन बना नगर पालिका में कब्जा किया।और नगर की सरकारी,,बिलानाम,नदी नालों,तालाबो,उद्यानों,देव संपत्ति भूमाफियाओं के हत्थे चढ़ी।

अपनी सहकारी बैंक के एमडी नरेंद सिंह डाबी की पत्नी आरती डाबी को पालिकाध्यक्ष के सीधे मुकाबले में चुनाव लड़वा भाजपा की हेमलता पुरोहित को हरवाने में असरदार रहे और निर्दलीय जयश्री राठौड़ ने कोंग्रेस को समर्थन दिया।पर भूमाफियों का कारोबार नगर परिषद को करोड़ो का नुकसान देता रहा।और निलम्बित आयुक्त लाल सिंह राणावत नगर परिषद को खोखला करते रहे और सीसीटीवी,घोटाले हाईमास्ट घोटालो,खसरा नम्बर 2018 के मामले गूंजते रहे।जब तक भाजपा की राजनीति में जिलाध्यक्ष परसरामपुरिया का तेजस्वी कार्यकाल रहा पर उन्होंने नगर की राजनीति में तो हस्तक्षेप नही किया पर जिला प्रमुख की दावेदारी में भाजपा ने उनसे भीतर घात किया जिला प्रमुख कोंग्रेस के चन्दन सिंह देवड़ा बने और सिरोही से उंन्हे टिकट नही मिला और 10 साल भोपाजी सिरोही से विधायक रहे और 1650 का विकास कार्य भी भाजपा की भीतर घात ओर सिरोही नगरपरिषद ओर शिवंगज नगर पालिका के कारनामो से ले डूबा।ओर सिरोही विधानसभा क्षेत्र में भाजपा निपटी ओर अब नगर परिषद ओर शिवंगज नगर पालिका चुनाब में मिली शिकस्त भाजपा संगठन में वर्चस्व की लड़ाई ओर जिलाध्यक्ष,सभापति के दावेदारो के असंगठित होने की हार है। भाजपा जिला संगठन ने तो जैसे विधायक संन्यम लोढा के सम्मुख हथियार डाल दिये।चुनाव पूर्व मण्डल अध्यक्ष बदल गए के वायरल मेसेज ओर टिकटों की बन्दर बाट कार्यकर्ता चुनावो में निरुत्साहित हो गया।और भाजपा संगठन की राजनीति और भूमाफियाओ ओर ठेकेदारो की राजनीति ने भाजपा के जिताऊ उम्मीदवारों के सामने निर्दलीय उतार दिए।और पार्षद पहली बार जीते सभापती का चुनाव लड रहे अरुण ओझा भी सभापति का चुनांव हारते है तो हार का लेबल भाजपा संगठन उनके साथ भी चिपका देगा।खेर सिरोही नगर परिषद में सभापति चुनावों की सरगर्मियां प्रारम्भ हो गई है विद्यायक संयम लोढा चालीस साल बाद इतिहास रच रहे है ओर कुछ ही घण्टो के बाद कोंग्रेस के मनोहर मेवाडा सिरोही के सभापति निर्वाचित घोषित होंगे।

Categories