खास खबर

सिरोही पहुंचने पर किया भव्य स्वागत

सिरोही जैन समाज क्रिकेट के महाकुंभ का आगाज बेंगलुरु से 16 को हुआ

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

सिरोही जैन समाज में खुशी की लहर

सिरोही जैन समाज प्रवासी द्वारा क्रिकेट का आयोजन बेंगलुरु की धन्य धरा पर हुआ इस आयोजन को लेकर जैन समाज काफी उत्साहित है क्योंकि कई वर्षों से या कहो तो पहली बार ऐसा टूर्नामेंट का आगाज बेंगलुरु सिरोही जैन संघ के अध्यक्ष नितिन पोरवाल व उनके कमेटी के मेंबर द्वारा कई महीनों की मेहनत से 16 नवंबर सेप्रारंभ हुआ है

बेंगलुरु की धन्य धरा पर यह मैच लीग मैच की तरह खेले गए

इसमें 8 टीम ने भाग लिया हैदराबाद पुणे बेंगलुरु चेन्नई सूरत मुंबई अहमदाबाद और सिरोही की टीम ने भाग लिया इन टीम के अंदर दो ग्रुप बनाए गए जिसके अंदर एक ग्रुप में बेंगलुरु हैदराबाद सूरत और मुंबई था

दूसरा ग्रुप में


सिरोही चेन्नई अहमदाबाद और पुणे 4,,4 के ग्रुप बनाए गए थे इस लीग मैच को बेंगलुरु मैं 16 17 नवंबर को खेलने के बाद सबसे टॉप नंबर पर सिरोही की टीम टॉप पर रही और अहमदाबाद सूरत और हैदराबाद यह 4 टीम सेमीफाइनल सिरोही में खेले जाएंगे और सभी दूसरी टीमों का भी मैच सिरोही में आयोजित होगा
लीग मैच खेलने के बाद सिरोही की टीम बेंगलुरु मैं लीग मैच में पहले नंबर पर रहते हुए वापस आज सिरोही आने पर उनका स्वागत सिरोही के मुख्य बाजार लीवनी चौक पर रखा गया और सभी खिलाड़ियों को फूल मालाओं से स्वागत किया गया इस स्वागत के अंदर महावीर नवयुग मंडल के सदस्य सचिन चौधरी योगेश बोबावत हितेश ज्ञानेश मेडिकल अनूप कांटानी, कुणाल जैन अतुल और कहीं महिलाओं ने भी उनका स्वागत बड़ी धूमधाम से किया और इनको आने वाले समय में अग्रिम बधाई भी दी

27 तारीख को आठ और टीम का भव्य वरघोड़ा सर के एम स्कूल के पास से निकलेगा जिसकी तैयारियां भी की जा रही है

सेमीफाइनल 27,28 ,29 दिसंबर को सिरोही की देवनगरी में खेले जाएंगे यहां पर प्रवासी बढ़-चढ़कर भाग लेंगे 1000 से भी ज्यादा लोगों के आने की संभावना है और इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक संयम लोढ़ा भाग लेंगे और सिरोही जिला प्रशासन की ओर से श्रीमान जिला कलेक्टर पुलिस अधीक्षक उप जिला मजिस्ट्रेट मौजूद रहेंगे इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए कई महीनों का प्रयास चल रहा है और यह कार्यक्रम सिरोही की देवनगरी पर ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रवासियों द्वारा पूरी तैयारी की जा रही है और प्रशासन से भी सहयोग लिया जा रहा है इस आयोजन को सफल बनाने के लिए बेंगलुरु सिरोही जैन संघ द्वारा पूरा पूरा प्रयास किया जा रहा है

Categories